आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर बड़ी मुश्किल आ गयी है जहाँ परिवार के हाथों से राज्य की सत्ता से चली गयी तो वहीं अब नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव से ईडी पूछताछ करेगी . वहीं लालू यादब की पत्नी, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव से भी इस मामले में फंस गए हैं और जल्द इन सबको भी ईडी के समाने पेश होना पड़ सकता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि नौकरी के बदले जमीन घोटाला क्या है जिसमें लालू यादव का पूरा परिवार फंस गया है.
जानिए क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला
दरअसल, 2004 से 2009 में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी की नौकरी के बदले जमीन ली और ये जमीन परिवार के लोगों के नाम पर ली. वहीं जिन लोगों जमीन दी वो पटना के रहने वाले थे. कई लोगों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के जरिए लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में पटना में मौजूद अपनी जमीन बेची थी, वे ऐसी अचल संपत्तियों के ट्रांसफर में भी शामिल थे.
वहीँ इस भारती के लिए रेलवे ना कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था. फिर भी जो पटना के निवासी थे… उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित अलग-अलग जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट के तौर पर नियुक्त किया गया था. वहीं सीबीआई के मुताबिक इस मामले में पटना में 1,05,292 फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर हासिल की थी.
वहीं इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है. मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं.”
तेजस्वी यादव से भी होगी पूछताछ
तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और पांच जनवरी को समन जारी किया गया था लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. कल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए पेश होना है. आज सोमवार को पूछताथ के लिए पटना के ईडी दफ्तर में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं हैं.
Also Read- सऊदी से भारत आ रहे शख्स कर रहा था सोने की तस्करी, डॉक्टरों ने पेट से….