पश्चिमी दिल्ली में सनसनीखेज हत्या: बेटे ने की अपनी मां की हत्या, फिर खुद पुलिस को दी जानकारी

Pune Crime News Murder
Source: Google

Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी (West Delhi Khyala area murder)। यह घटना 6 दिसंबर की शाम की है, जब आरोपी बेटे ने खुद पुलिस को फोन करके अपनी मां की हत्या की जानकारी दी। हालांकि, बाद में पुलिस जांच में आरोपी की सच्चाई सामने आ गई और उसे अपनी ही मां का हत्यारा बताकर गिरफ्तार कर लिया गया।

और पढ़ें: 5 करोड़ एक्सटॉर्शन और फायरिंग की घटना, गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा से पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस को मिली सूचना- Delhi Crime

पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही रात करीब साढ़े आठ बजे सावन नाम के व्यक्ति ने ख्याला थाने में फोन करके सूचना दी कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है और उसके कानों की बालियां चुराकर फरार हो गया है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो उन्हें घर में किसी तरह का सामान बिखरा हुआ या कीमती सामान गायब नहीं मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सके कि चोरी हुई है।

Son killed his mother, delhi crime
source: Google

मृतका की पहचान और पुलिस जांच- Son kills Mother

जांच के दौरान मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुलोचना के रूप में हुई, जिनके पति की 2019 में मौत हो गई थी। सुलोचना अपने दो अविवाहित बेटों के साथ इस घर में रह रही थी। पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे सावन और उसके भाई से पूछताछ शुरू की। शुरुआत में आरोपी बेटे ने अपनी मां की हत्या को लूटपाट दिखाने की कोशिश की। उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी और घर से कीमती सामान, खासकर उसकी मां की बालियां चुरा लीं। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो घर में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे साबित हो कि यह लूटपाट का मामला है।

पुलिस जांच में खुलासा: छोटे बेटे ने की मां की हत्या

जब पुलिस साक्ष्य जुटा रही थी और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही थी, तभी छोटे बेटे सावन (22) के व्यवहार पर संदेह हुआ। यह संदेह तब और गहरा गया जब पुलिस ने बड़े बेटे के बारे में जानकारी जुटाई और पाया कि उसके भाई की हाल ही में शादी तय हुई थी। यह जानकारी आरोपी बेटे सावन के अपराध की अहम कड़ी बन गई।

Son killed his mother, delhi crime
source: Google

बड़े भाई की शादी और मां से विवाद

पूछताछ में सावन ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई की शादी तय हो गई थी और उसने अपनी मां को यह भी बताया था कि वह एक लड़की को भी जानता है जिससे वह शादी करना चाहता है। इसके बाद सुलोचना ने उसे डांटा और धमकी दी कि अगर उसने उस लड़की से शादी की तो उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा। इस धमकी से नाराज सावन ने अपनी मां की हत्या की योजना बनाई।

हत्या के बाद गुमराह करने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। उसने दावा किया कि उसकी मां की हत्या डकैती के दौरान की गई थी और उसके कानों की बालियां चोरी हो गई थीं। लेकिन पुलिस द्वारा गहन जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद सावन का झूठ उजागर हो गया और उसने आखिरकार अपनी मां की हत्या की बात कबूल कर ली।

और पढ़ें: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला हत्यारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here