पहली पत्नी से तलाक और संदीप माहेश्वरी से विवाद के बाद अब विवेक बिंद्रा पर लगा घरेलू हिंसा का आरोप, दूसरी पत्नी से की थी मार-पीट

Vivek Bindra accused of domestic violence
Source- Google

फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और विवेक का चर्चा में रहने का विषय उनकी दूसरी पत्नी द्वारा दर्ज किया गया केस है. दरअसल, फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा की दूसरी पत्नी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है और उनके ऊपर मार-पिटाई का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब पुलिस विवेक बिंद्रा के खिलाफ कारवाई कर रही है.

Also Read- गाजियाबाद के मोदीनगर में हीरोइन बनाने का झांसा देकर 10वीं की छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना. 

विवेक बिंद्रा के पर लगा मारपीट का आरोप 

जानकारी के अनुसार, विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा ने शिकायत दर्ज की है और इस शिकायत में उन्होंने विवेक बिंद्रा पर आरोप लगाया है कि विवेक ने उनकी बहन यानिका के साथ 7 दिसंबर को कमरा बंद कर गाली गलौच किया और उसके बाद खूब मारपीट की और इस मारपीट की वजह से उसके पूरे शरीर पर घाव है. वहीं ये भी आरोप लगाया कि उसकी बहन को सुनाई भी नहीं दे रहा है और अब उसकी बहन का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इसी के साथ विवेक के साले ने ये भी खुलासा किया कि ये सारी घटना शादी से एक दिन पहले हुई थी जब वैविवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे और इस दौरान उनकी बहन यानिका ने विवेक को ऐसा करने से रोका जिसके बाद विवेक ने यानिका को कमरे मे बंद कर खूब मारा.

6 दिसंबर को यानिका के साथ हुई थी दूसरी शादी

विवेक बिंद्रा की यानिका के साथ ये दूसरी शादी है जो 6 दिसंबर को हुई थी. वहीं इससे पहले विवेक बिंद्रा का पहली पत्नी गीतिका सबरवाल से भी उनका विवाद चल रहा है. गीतिका बिंद्रा ने फरीदाबाद सेंट्रल थाना में पति के विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में कहा गया था कि पति विवेक बिंद्रा के साथ उनका कई सालों से विवाद चल रहा है. गीतिका ने विवेक से खुद की जान को खतरा बताया था. कोर्ट में उनके बीच तलाक का केस चल रहा है, उन दोनों का एक बेटा भी है. वहीं पहली पत्नी से विवाद के बाद विवेक ने यानिका से दूसरी शादी की.

संदीप माहेश्वरी के साथ हो चुका है विवाद 

जहाँ विवेक बिंद्रा पर पहली और दूसरी पत्नी ने कई सारे आरोप लगाए हैं तो वहीं विवेक संदीप माहेश्वरी के साथ हुए विवाद को लेकर खब चर्चा में रहे. दरअसल,विवक और संदीप के बीच मोरबी टाइल्स को लकर विवाद शुरू हुआ था. इस विवाद में उन्होंने मोरबी टाइल्स पर गंभीर आरोप लगाए. हालांकि, विवाद गहराने के बाद उन्हें अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाना पड़ा. वहीं पिछले दिनों इन दोनों के बीच हुआ विवाद गहरा गया. दोनों ने वीडियो बनाकर एक- दूसरे पर खुलेआम आरोप लगाए साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है.

जानिए कौन है विवेक बिंद्रा 

आपको बता दें, विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर मिलियंस में फॉलोअर्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की संख्या 3.9 मिलियन हैं. वहीं एक्स पर भी 3.73 लाख लोग विवेक को फॉलो करते हैं. विवेक बिंद्रा बड़े बिजनेस नाम की कंपनी  के सीईओ हैं और उनकी कंपनी का नाम बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड है. यह कंपनी लोगों को इंटरप्रेन्योरशिप और व्यापारिक लोगों को ट्रेनिंग और सलाह देती है. वहीं उनकी इस कंपनी का टर्नओवर करीब 50 करोड़ का है और सोशल मीडिया के जरिए भी वो करोड़ो रूपये कमाते हैं.

Also Read- गाजियाबाद में चाय लाने में हुई देरी पर पति ने कर दी तलवार से पत्नी की हत्या. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here