यूपी के गोंडा से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। जहां एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को रिंकू शुक्ला बताते हुए पीड़िता से तीन साल दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने उससे शादी को लेकर बात छेड़ी तो वो बहाने बनाकर बात को टालने लगा। बाद में उस शख्स की असली पहचान वसी अहमद के नाम से हुई है।
सब इंस्पेक्टर के शादी का झांसा देने और उसके साथ रेप करने पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीकक्ष ने बताया कि वसी अहमद के खिलाफ नगर कोतवाली मे सेक्शन 420, 376 आपीसी और 3/5 यूपी विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन विशेष अधिनियम 2021 की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता पर मामले को दबाने का बनाया गया दबाव
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद उसके घर पर पुलिस की तीन गाड़िया पहुंची। जिसके बाद उसे पकड़कर थाने ले गई। थाने में पीड़िता पर मामले को दबाने का दबाव डालने लगे। ऐसे में पीड़िता ने थाने में कहा कि या तो आरोपी शादी करे या जेल में जाने के लिए तैयार रहे। ऐसे में इस मामले को लेकर पीड़िता अपर पुलिस अधीकक्ष के पास पहुंची और न्याय करने की मांग की।
शादी का झांसा देकर किया रेप
पीड़िता ने बताया कि पीड़िता और वसी अहमद के बीच साल 2019 से रिलेशन था। वसी अहमद शादी की बात कहकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी ने हर समय ये कहकर बात टाल दी कि पहले बहन की शादी हो जाए उसके बाद वो शादी करेगा।
पीड़िता ने आरोपी को पकड़ा रंगे हाथ
जिसके बाद एक दिन पीड़िता ने आरोपी को किसी और महिला के साथ घूमते हुए पकड़ लिया। बाद में पता लगा कि आरोपी का असली नाम वसी अहमद था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज कर लिया है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।