अलीगढ़ के थाना कोतवाली में घटना हुई है और इस घटना में एक महिला गोली लगने की वजह से बुरी तरह जख्मी हुई है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना कोतवाली में दरोगा की लापरवाही से एक महिला के सिर गोली लग गयी और वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं इस घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अचानक पिस्टल से चल गयी गोली
जानकरी के अनुसार, ये घटना 8 दिसंबर की है जब एक महिला जिसका नाम इशरत है वो अलीगढ़ के थाना कोतवाली में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी. ये महिला इशरत अपने बेटे के साथ थाना कोतवाली में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी. इस दौरान दरोगा मनोज कुमार शर्मा अपनी पिस्टल से कुछ चेक कर रहे थे. अचानक उनकी पिस्टल से गोली चल गई जो सीधे इशरत के सिर में जाकर लगी और इशरत जमीन पर गिर गई. वहीं इस घटना के बाद मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए और इसके बाद गोली लगी महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
#अलीगढ़ : दारोगा की पिस्टल से लाइव गोली लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रहा हैं. दारोगा मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से महिला को लगी गोली। पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आई थी महिला. घायल महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी… #LatestNews @Uppolice… pic.twitter.com/eDbmD64Ygb
— Nedrick News (@nedricknews) December 9, 2023
वहीं अब इस मामले में दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात की जा रही है. इसी के साथ इस घटना के बाद लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा फरार है और उसको निलंबित किया गया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, लापरवाह दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने के आदेश एसएसपी ने दे दिए हैं. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमे देखा जा सकता है कैसे लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा बन्दुक चेक कर रहे होते हैं तभी अचानक से गोली चल जाती है.
एसएसपी ने दी मामले की जानकारी
प्रकरण में कल ही लापरवाही के चलते उपरोक्त दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है,घायल महिला का इलाज डॉक्टर की टीम द्वारा किया जा रहा है, घटना के फुटेज की जांच फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है।https://t.co/uYoAVvX330
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) December 9, 2023
वहीँ इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना कोतवाली में आज लगभग 2:50 के आसपास यह घटना हुई है. थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय में एक उपनिरीक्षक मनोज कुमार की सरकारी असले से फायर हुआ है. एक महिला जो वहां किसी कार्य से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी और पास में खड़ी थी उसके गोली लगी है. उसको हेड इंजरी है, उसको घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है उसका इलाज चल रहा है. गोली उसके सर के पीछे साइड की तरफ लगी है. वहीं एसएसपी ने ये भी कहा कि जो भी यह लापरवाही दरोगा द्वारा हुई है उसके विरुद्ध कठोरता दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी और यह आपराधिक श्रेणी में जाएगा. यह स्पष्ट नहीं है की गोली कैसे चली अज्ञात कारणों से यह गोली चली है. रोगा अभी मौजूद नहीं है थाने पर उसके लिए टीम लगा दी गई है वह फरार है.