उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा पहले से ही चढ़ा हुआ है। चुनावी माहौल में सभी पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इस बीच उन्नाव में एक दलित लड़की का शव मिलने से सियासी तपिश बढ़ गई। गुरुवार को उन्नाव में एक दलित लड़की की लाश मिली। लड़की की मां ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री के बेटे पर हत्या के आरोप लगाए। आरोपों के मुताबिक कि बेटी की हत्या सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे ने की। जिसको लेकर चुनावी मौसम में मायावती से लेकर बीजेपी तक सपा पर हमलावर हो गईं।
2 महीने से लापता थीं लड़की
मामला कुछ ऐसा है कि उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम की रहने वाली महिला रीता की बेटी पूजा दिसंबर महीने में गायब हो गई थीं। पीड़ित लड़की की मां ने 8 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़िता की मां ने आरोप लगाए कि सपा के पूर्व राज्यमंत्री और सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व. फतेहबहादुर के बेटे अरुण कुमार उर्फ राजोल सिंह पर अपनी बेटी को गायब करने के आरोप लगाए।
न्याय के लिए दर-दर भटकतीं रहीं महिला
पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुई दिख रही थीं। दो महीने से अपनी बेटी के लिए मां दर-दर भटक रही थी। लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही थीं, जिसके बाद 24 जनवरी को पीड़िता की मां लखनऊ में अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे भी मां कूद गई थी और आत्मदाह की कोशिश की।
ऐसे खुली मामले की पोल
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो 25 जनवरी को राजोल सिंह को जेल भेजा गया। फिर भी युवती का कुछ पता नहीं चला। स्वॉट टीम ने हत्यारोपी के दोस्त को उठाया तो पूरा सच सामने आया। अब पुलिस ने आरोपी के साथी की निशानदेही पर खाली जमीन से लड़की के शव को बरामद किया। पूर्व राज्यमंत्री के बेटे राजोल ने ही युवती की अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थीं। इन लोगों ने लड़की का गला दबाने के बाद पूर्व मंत्री के कब्बाखेड़ा स्थित दिव्यानंद आश्रम के पीछे प्लाट में बने टैंक के गड्ढे में शव को दफना दिया था, जहां से पुलिस ने इसे बरामद किया।
गर्माई सियासत, मायावती भड़की
मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ गया। बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी को घेरा। मायावती ने कहा- “उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।”
वहीं बीजेपी की तरफ से भी सपा पर निशाना साधा गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- “अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे, नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, जांचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे।”
बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस पूरी घटना में लापरवाही बरतने के चलते गुरुवार रात एसपी राजेश द्विवेदी ने कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय को निलंबित कर दिया। साथ ही दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा भी बढ़ा दी। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच और दूसरे आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं।