ठगी की अनोखी घटना, प्रेग्नेंट करो, लाखों कमाओ…जॉब ऑफर के जरिए ठगों ने की करोड़ो की लूट

bihar crime
Source- Google

भारत में देश में कई ठग हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया और लाखों करोड़ो की कमाई की. इन ठगों के कारनामे बड़ी अजीब थे और पकड़े जाने पर उनकी पोल खुल गयी. वहीं ठगी की एक अनोखी घटना बिहार में हुई है. यहाँ पर ठगों ने एक आइटम पेश किया . प्रेगनेंट करो, लाखों कमाओ. ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब और इस ऑफर के तहत ठगों ने करोड़ो रूपये कमाए लेकिन अब ये लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Also Read- हाईकोर्ट वकील के खिलाफ लुकआउट नोटिस हुआ जारी, ऑफिस में रेप पीड़ित से किया था रेप. 

जानिए क्या है मामला 

जानकारी के अनुसार, ठगी की ये घटना पटना से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर एक नवादा शहर में हुई है. बिहार के इन ठगों का ऑफर था कि आपको एक ऐसी महिला को प्रेग्नेंट करना है, जिसको औलाद नहीं हो रही है. यदि आपने ऐसा कर दिया, तो आपको 10 से 13 लाख रुपए मिलेंगे और अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं भी हुई तो कम से कम पांच लाख रुपए मिलने की गारंटी है और इसी ऑफर के जरिए ठगों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया.

लुभावने वादे करके ठग ने की करोड़ो की कमाई 

ठगी को अंजाम देने वाले शख्स का नाम मुन्ना है जो नौकरी के लिए राजस्थान गया था और यहाँ से उसने ठगी के कला सीखी और घर वापस आकर एक नए तरीके से ठगी की घटना को अंजाम दिया. ठग मुन्ना ने घर पर मछली पालन का बिजनेस का कहकर नहर के किनारे एक दफ्तर खोला. यहाँ पर उसने 20-30 लड़कों को भर्ती किया और इन लड़कों को लोगों को ठगने की ट्रेनिंग दी. कंपनी के नाम, कुछ तस्वीरें, लुभावने स्लोगन के प्रिंटआउट के जरिए कंपनी का परमोशन किया.

वहीं ठग ने सोशल मीडिया पर लुभावने वादे करके बताया कि कुछ ऐसी महिलाएं हैं, जो शादी के बरसों बाद भी मां नहीं बन पा रही हैं. ऐसी महिलाएं मां बनना चाहती हैं. हमारी संस्था ऐसी महिलाओं के काम करती है. सारा काम कानूनी होता है. ये एक तरह का नेक काम है. जो भी इच्छुक है, वो ऐसी महिलाओं को प्रेगनेंट कर उन्हें मां बनाने के लिए आगे आ सकता है. इसके लिए बाकायदा उसे पैसे भी मिलेंगे. ये रकम 10 से 13 लाख की होगी. यदि महिला प्रेगनेंट नहीं हो पाती, तो भी पांच लाख मिलेंगे. ऐसे लुभावने वादे किए और इस तरह ठगी का खेल शुरू हुआ.

सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने उनसे संपर्क किया और इस ठग वाली कंपनी ने महिला, होटल का कमरा साथ ही जीएसटी बताकर लोगों से पैसे लिए और इस तरह कई लोगों को लूट लिया.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव के लोगों ने कई सारे लड़कों को एक जगह जाते हुए साथ ही उन्हें यहाँ पर फोन चलते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की खबर पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने इस जगह पर रेड मारी और इस तरह मामले का खुलासा हुआ. वहीं रेड के दौरान कई लड़के भाग गए लेकिन आठ लड़के पकड़े गए.

Also Read- गाजियाबाद में लापता हुई बहनों को पुलिस ने किया बरामद, आरोप में जीजा गिरफ्तार. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here