राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टेलर की गर्दन पर तकरीबन 8-10 बार खंजर से वार किया गया है। जबकि शरीर पर दो दर्जनों से ज्यादा घाव मिले है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है। कन्हैया लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए है। तकरीबन एक घंटे तक हुए पोस्टमार्टम के बाद ये साफ हो गया कि कन्हैया की हत्या नोकीले धारदार हथियार या नोकीले खंजर से की गई है। इसके अलावा कन्हैया का एक हाथ भी कटा हुआ मिला है। डॉक्टरों का ये भी कहना है कि कन्हैया की मौत भी कई नसो के काटे जाने और शरीर से ज्यादा खून बह जाने के कारण हुई है।
अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में लोग जुटे
बता दें कि टेलर कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। प्रदेश में मचे भारी बवाल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। साथ ही किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार थी।
कन्हैया की पत्नी ने की फांसी की मांग
हालांकि कन्हैया लाल की पत्नी यशोदा ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यशोदा ने बताया कि उनके पति को दुकान और घरों दोनों जगह 10-15 दिन से धमकियां मिल रही थी। कई लोग आ आकर धमकियां दे रहे थे। कन्हैया की पत्नि यशोदा ने कहा कि अशोक गहलोत और पीएम मोदी जी हमारे पति को मारने वालों को मारो। तभी ये लोग सुधरेंगे। कन्हैया की पत्नी ने कहा कि ‘आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा’
यूं शुरु हुआ विवाद
बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई। नूपुर शर्मा का समर्थन भरे पोस्ट को लेकर गौस मोहम्मद और रियास जब्बार ने धारदार खंजर से गला रेतकर मर्डर को अंजाम दिया। इस वारदात की जिम्मेदारी दोनों ने वीडियो जारी कर ली है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।