गाजियाबाद में बिल्डर की सुरक्षा में लगे दिल्ली और यूपी के दो पुलिसकर्मियों की हुई मौत

Two policemen from Delhi and UP engaged in security of builder in Ghaziabad died
Source- Google

रविवार को गाजियाबाद में एक हादसा हुआ था और ये हादसा गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में  दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. ये दोनों पुलिसकर्मी निखिल चौधरी नाम के एक बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे. ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया था कि बिल्डर के चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया था, जिसके कारण कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गया था और दूसरी तरफ पहुंच गया था साथ ही दो कारों को भी टक्कर मार दी थी. बता दें, बिल्डर को दो सरकारी गनर उपलब्ध कराए गए थे. बिल्डर के पिता की दो साल पहले हत्या कर दी गई थी.

Also Read- PM मोदी पर विवादित टिप्पणी कर फंसा मालदीव, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहिष्कार की मुहिम 

हादसे के बाद बिल्डर हुआ फरार 

वहीं इन पुलिसकर्मियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मूल निवासी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल जयओम शर्मा (35) और आगरा जिले के मूल निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल जगबीर राघव (36) के रूप में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना के समय बिल्डर या उसका ड्राइवर जानबूझकर तेज चला रहा था या कुछ और वजह है. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. जबकि बिल्डर फरार है.

कैंटर वाहन ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर

इसी के साथ सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास एक हादसा हुआ है और इस हादसे में एक दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गयी है. दिल्ली पुलिस के जिन दो इंस्पेक्टर की मौत हुई है वो इंस्पेक्टर पुलिस वाहन से जा रहे थे और कैंटर वाहन ने टक्कर मार दी और इस दौरान इन दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, ये हादसा सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हुआ है. इस जगह पर एक कैंटर वाहन ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों की कार चकनाचूर हो गई. वहीँ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंस्पेक्टर गाड़ी में ही फंसे रह गए  और यहीं पर इनकी मौत हो गयी.

वहीं इस हादसे के बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गयी. जिसके बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि मरने वाले दोनों इंस्पेक्टर की पहचान कर ली गई है. इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक में स्पेशल स्टाफ में तैनात थे. जबकि इंस्पेक्टर रणवीर यहां आदर्श नगर थाने में तैनात ATO के पद पर तैनात थे.

Also Read- वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति करेंगे रोड शो. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here