Tushar Singh Bisht Delhi Crime: नोएडा की एक निजी कंपनी में रिक्रूटर के तौर पर काम करने वाला 23 वर्षीय तुषार सिंह बिष्ट रात के अंधेरे में साइबर अपराध की दुनिया का खतरनाक खिलाड़ी बन गया। दिन में पक्की नौकरी करने वाला यह युवक रात में खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को ठगता था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे दिल्ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार किया। तुषार पर डेटिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल के जरिए 700 से ज्यादा महिलाओं को ब्लैकमेल करने और ठगने का आरोप है।
और पढ़ें: Bihar Crime News: दुष्कर्म में विफल होने पर झोलाछाप डॉक्टर ने महिला पर किया खौफनाक हमला
कैसे करता था शिकार? (Tushar Singh Bisht Delhi Crime)
तुषार ने फर्जी पहचान बनाने के लिए एक ऐप के जरिए वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का उपयोग किया। उसने डेटिंग प्लेटफॉर्म जैसे बम्बल और सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट पर खुद को भारत आने वाले एक अमेरिकी फ्रीलांस मॉडल के रूप में पेश किया। अपने प्रोफाइल में उसने एक असली ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरों और कहानियों का इस्तेमाल किया। उसका निशाना मुख्य रूप से 18-30 वर्ष की महिलाएं थीं।
तुषार पहले महिलाओं का भरोसा जीतता, फिर उनसे फोन नंबर और निजी तस्वीरें साझा करने के लिए कहता। इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल वह ब्लैकमेल करने के लिए करता था। शुरुआत में ये गतिविधियां केवल निजी मौज-मस्ती के लिए थीं, लेकिन जल्द ही यह एक व्यवस्थित जबरन वसूली योजना में बदल गईं।
ब्लैकमेलिंग का तरीका
तुषार महिलाओं को धमकी देता था कि अगर वे उसकी पैसों की मांग को नहीं मानेंगी, तो वह उनकी निजी सामग्री को डार्क वेब पर बेच देगा या सार्वजनिक रूप से अपलोड कर देगा। इसी तरह का एक मामला दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि उसने तुषार से जनवरी 2024 में बम्बल पर मुलाकात की थी। शुरुआत में दोस्ती हुई, लेकिन बाद में वह व्हाट्सएप और स्नैपचैट पर निजी चैट करने लगा। तुषार ने पीड़िता की निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर पैसे की मांग की।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर पश्चिमी दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में एसीपी अरविंद यादव की देखरेख में एक टीम बनाई। तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी जुटाकर शकरपुर इलाके में तुषार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तुषार के पास से एक मोबाइल फोन, आपत्तिजनक डेटा, वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए। इसके अलावा, 60 से अधिक व्हाट्सएप चैट और दो बैंक खातों की जानकारी भी मिली, जिनमें से एक में पीड़ितों के भुगतान दर्ज थे।
प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष
शुरुआती जांच में यह पाया गया कि तुषार ने कम से कम पांच महिलाओं को ब्लैकमेल करके पैसे वसूले थे। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि तुषार अपने अपराधों को छुपाने के लिए अत्यधिक सतर्क रहता था और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने निशाने को बड़ी चालाकी से फंसाता था।
तुषार की पृष्ठभूमि
दिल्ली निवासी तुषार बीबीए ग्रेजुएट हैं और पिछले तीन साल से नोएडा में एक निजी कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के तौर पर काम कर रहे थे। उनके पिता ड्राइवर हैं, मां गृहिणी हैं और बहन गुरुग्राम में काम करती हैं।
अपराध और सजा की दिशा
इस घटना ने डेटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ते साइबर अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सभी पीड़ितों से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। तुषार पर अब कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है और उसे सख्त सजा मिलने की उम्मीद है।