हरियाणा के पानीपत में मंगलवार शाम को एक बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। समालखा कस्बे में बदमाशों ने एक घी व्यापारी को उस वक्त गोलियों से भून दिया, जब वो अपने घर से महज 70 मीटर की दूरी पर थे। मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना मंगलवार को करीब शाम 7 बजे घटी। बदमाश बाइक पर सवार थे। उन्होंने पहले इलाके की रेकी की और फिर इसके बाद व्यापारी के घर से महज 70 मीटर दूर ही गोली मार दी। इसके बाद वो उसका कैश वाला बैग लूटकर भाग खड़े हुए।
खून से लथपथ हालत में व्यापारी को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत (Dead) घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाकों को सील कर दिया। साथ ही समालखा थाना पुलिस समेत पानीपत की तीनों सीआईए टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक समालखा की माता पुली के पास 46 वर्षीय राज कुमार अग्रवाल उर्फ राजू रहते था। वो पेशे से घी और तेल का व्यापारी था। घर से करीब 200 मीटर दूर ही घी-तेल की दुकान थी। रोज की ही तरह वो मंगलवार शाम को व्यापारी अपनी दुकान से घर लौट रहा था। वो घर से कुल 70 मीटर की दूरी पर था, इस दौरान ही वहां पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने व्यापारी की बाइक को साइड में धीमा किया और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वो नीचे जमीन पर गिर गया और बदमाशों उसके हाथों से बैग छीनकर भाग गए।
व्यापारी राज कुमार के बैग में रोजाना ही करीब-करीब डेढ़ से दो लाख कैश होता है। इस अंदाजे से उसके बैग में घटना वाले दिन भी डेढ़ लाख नकद होने का अनुमान परिजन लगा रहे हैं। फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है और बदमाशों की तलाश कर रही है।