गाजियाबाद में एक चोरी की घटना हुई है और ये घटना एक ASI के घर पर हुई है. जिसकी वजह से इस समय ये मामला चर्चा में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, ये घटना गाजियाबाद में एक थाने के अंदर बने स्टाफ क्वाटर में हुई है और यहाँ से चोरों ने ASI के घर से घुसे और चरो की और इस दौरान ASI के घर से कुछ नगदी, 5 जोड़ी वर्दी और लैपटॉप ले गये. वहीं चारों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है कि चोरों ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया.
चोरों ने सब इंस्पेक्टर मनीष के घर पर की चोरी
जानकारी के अनुसार, चोरी की ये घटना गाजियाबाद कमिश्नरेट के सिटी जोन के अंतर्गत आने वाले थाने के अंदर बने स्टाफ कालोनी में हुई है. यहाँ पर चोरों ने विजयनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष के मकान को निशाना बनाया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने सब इंस्पेक्टर के घर से लैपटॉप, नगदी और पांच जोड़ी वर्दी चोरी कर फरार हो गए साथ ही ये खबर आई है कि चोरों ने ASI की पिस्तौल भी चुरा ली है. वहीँ इस घटना के बाद जहाँ पुलिस जाँच में जुट गयी तो वहीं यहाँ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली उसके बाद से पुलिस यहाँ पर लगे CCTV कैमरों की भी जाँच कर रही है.
पुलिस की वर्दी भी हुई चोरी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि थाना परिसर में इस चोरी की घटना को किसी नशेड़ी व्यक्ति ने अंजाम दिया है. जिसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के साथ पुलिस इस बात की जाँच में जुटी है कि चोर का पुलिस की वर्दी चुराने का मकसद क्या है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी चोर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इससे पहले पिछली सर्दियों में मसूरी थाने में तीन सिपाहियों के आवास को चोरों ने निशाना बनाया था और वहां से चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस लाइन में भी आएदिन छोटी-मोटी चोरियों की घटना सामने आती रहती हैं. सिहानी गेट थाना परिसर में हुई सब इंस्पेक्टर के घर चोरी की वारदात का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है. अब देखने वाली बात है कि इस मामले में पुलिस चोर को पकड़ने के बाद एफआईआर दर्ज करेगी या फिर मामले को भी अन्य घटनाओं की तरह ही रफा-दफा कर दिया जाएगा.
Also Read- दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम करना एक बहन को पड़ा भारी, भाइयों ने गला दबाकर कर दी हत्या.