यूपी के कानपुर में चोरी का एक अजब मामला सामने आया है। सोमवार देर रात को कानपुर के श्यामनगर में चोरों ने एक बंद घर में हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ऐसा करना भारी पड़ गया।
दरअसल, जिस घर में चोर घुसे थे, उसका मालिक इस वक्त अमेरिका में हैं। मालिक ने अपने कानपुर वाले घर की सुरक्षा करने के लिए घर में CCTV लगा रखे थे। इन फुटेज में अमेरिका में बैठे मालिक ने जैसे ही देखा कि उनके घर में कुछ चोर घुस आए, तो फौरन ही उन्होंने इसके बारे में फोन कर पुलिस को जानकारी दे दी। जिसके बाद पुलिस और चोरों का आमना-सामना हो गया।
मामला कानपुर के श्यामनगर का है। यहां रहने वाले विजय अवस्थी इस समय अमेरिका में हैं। उनके घर में ताला लगा हुआ है। पीछे से घर की सुरक्षा करने के लिए CCTV लगा रखे हैं। इसकी मदद से वो अमेरिका में ही बैठे बैठे मोबाइल से अपने घर की निगरानी करते थे। सोमवार देर रात उन्होंने देखा कि कुछ चोर घर में घुस आए थे। जब चोर कानपुर में विजय के घर में घुसे तब अमेरिका में दिन का वक्त था।
विजय ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मकान को घेर लिया। खुद को घिरा देख चोर घर से निकलकर भागने लगे। यहां पानी की टंकी के पास एक चोर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली चोर को लग गई।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले घर के मालिक ने लाइव घर में घुसे बदमाशों को देखकर इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी। पुलिस ने मौके पर आकर चेकिंग की, जिसमें एक बदमाश की पुलिस से क्रॉस फायरिंग हुई जिसमे उसको गोली लगी। वो हॉस्पिटल में है। घर के ताले सब सलामत थे। उनके घर वालों को चेक करवा दिया है।