गाजियाबाद में हत्या की एक घटना हुई है और इस हत्या को एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है. दरअसल, यहाँ पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ अपने पति की हत्या कर दी और उसके बाद उसके शव को एक खण्डहर मकान में फेंक दिया. वहीं इस हत्या की घटना को तब अंजाम दिया दिया जब पति ने अपनी शादी को बचाने के लिए अपनी पत्नी सामने एक शर्त रखी थी.
एक ही घर में रहते थे पति पत्नी और प्रेमी
जानकरी के अनुसार, जिस शख्स की हत्या हुई है उसके शव की पहचान मृतक शिवम के रूप में हुई है जो ग्राम नावर थाना गोहन जिला जालौन में रहता था. वहीं शिवम ने पत्नी और उसके प्रेमी का चक्कर पता लगाने पर प्रेमी को अपने साथ रखने की जिद की और इस बीच पति- पत्नी के बीच मनमुटाव और विवाद बढ़ता गया. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
ऐसा हुआ मामले का खुलासा
वहीँ इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि उन्हें 22 तारीख को थाना क्रोसिंग रिपब्लिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बहरामपुर में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिसमौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाँच शुरू हुई. वहीँ इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इस इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मृतक के फोन की सीडीआर चेक किये और इसके जरिए पुलिस मृतक शिवम के मकान तक पहुंच गयी. पुलिस को मकान की सीढ़ियों और कमरे के फर्श पर लगे खून के धब्बे मिले. इसके बाद फिल्ड यूनिट द्वारा किये गये बेंजाइन टेस्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा एवम् मैनुअल इन्पुट के माध्यम से हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया.
आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा
वहीं पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी का नाम प्रियंका है और उसके प्रेमी का नाम गर्जन यादव है. इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग व अवैध सम्बन्ध थे. जिसके चलते प्रियंका अपनी बच्ची को लेकर मार्च 2023 में अपने पति से झगडा करके गर्जन यादव के घर बलिया चली गयी थी. तब शिवम उर्फ सोनू (मृतक) उसकी तलाश करता हुआ गर्जन यादव के घर पहुंचा और यहाँ पर प्रियंका और गर्जन यादव को साथ में रखने की बात सहमत हुआ और नोएडा आ गया लेकिन इस बीच इनका झगड़ा होता था. वहीं इसक बाद 20 दिसंबर को प्रियंका ने प्रेमी गर्जन यादव के साथ मिलकर अपने पति शिवम की हत्या कर दी और शव को चादर में लपेटकर खण्डहर पड़े मकान के कमरे में छिपा कर आ गये. वहीँ अब पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दोनों हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read- 3 केयरटेकर ने पूर्व सांसद के साथ की धोखाधड़ी, अकाउंट से गायब किए 35.10 लाख रुपये.