रील्स बनाने के चक्कर में एक शख्स की हुई मौत, पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

bihar crime
Source- Google

बिहार से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर एक महिला द्वारा अपनी पति की हत्या करने को लेकर है. दरअसल, बिहार में एक महिला ने अपनी पति को मौत के घाट उतार दिया और ये सब रील बनाने के चक्कर में हुआ है. वहीं अब इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब महिला रील बनाने की वजह से जेल में बंद है.

Also Read- गाजियाबाद में बिल्डर की सुरक्षा में लगे दिल्ली और यूपी के दो पुलिसकर्मियों की हुई मौत. 

जानिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, ये घटना बिहार के बेगुसराय में हुई है. यहाँ पर सोशल मीडिया पर रानी भारत के नाम से मशहुर एक महिला को रील्स बनाना और बनवाना बहुत पसंद था. सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं और अपने फैन्स के लिए वो रील बनती थी. वहीं इस बीच रानी के पति महेश्वर ने रानी को रील्स बनाने से रोकने की कोशिश की और इस दौरान रानी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर अपने पति महेश्वर की जान ले ली.

रानी और उनके पति महेश्वर की 7 साल पहले लव मैरिज हुई थी पर रानी के पति महेश्वर को ये बिल्कुल पसंद नहीं था कि उसकी बीवी रोज़ाना रील्स के चक्कर में घंटों बर्बाद करे और रील्स के बहाने से अंजान लड़कों से मिले. वहीं  इस रील्स बनाने के चक्कर में पति-पत्नी की लड़ाइयां हुई. जिसके बाद रानी ने पति को मारने की प्लानिंग की.

रानी ने अपने पति को हत्या अपने घर में अंजाम दिया और ससुराल में ही महेश्वर की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी मिली. समस्तीपुर के नरहन गांव का रहनेवाला महेश्वर कुमार राय कोलकाता में रहकर काम किया करता था और हाल ही में घर आया था. वहीं इस दौरान वो बेगुसराय अपने ससुराल पहुंचा. लेकिन जिले के खोदाबंदपुर थाना इलाके के फफौत गांव में उसकी हत्या कर दी गई. महेश्वर की पत्नी रानी ने अपने घर के दूसरे सदस्यों के साथ मिल कर उसका गला दबा कर उसकी जान ले ली.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

रविवार को जब महेश्वर रात के समय अपने ससुराल गया था तब करीब डेढ़ घंटे बाद उसके भाई रुदल ने उसे कोलकाता से फोन किया, लेकिन जब महेश्वर का फोन नहीं उठा, तो वो बेचैन हो गया. इसके बाद उसने महेश्वर के ससुराल में फोन किया है और रुदल को भाई के ससुराल में चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनाई देने लगी. वहीँ इसके बाद रात को ही उसके पिता बेटे के ससुराल पहुंचे और तब वहां उन्हें अपने बेटे की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी हुई मिली. लाश को देखने से शक हो रहा था कि उसकी गला दबा कर हत्या की है. बेटे की लाश मिलने पर महेश्वर के पिता ने पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

शहजाद नाम के लड़के से था रानी का रिश्ता 

वहीं जब मामले की जाँच हुई तब ये भी खुलासा हुआ कि रानी के मायके में रहने और रील्स बनाने के दौरान रानी के रिश्ते शहजाद नाम के एक लड़के से बन गए थे. जिसके बाद रानी को अपने पति की रोक-टोक ज्यादा खटकने लगी और तब रानी ने धोखे से अपने पति को बुलाया और फिर अपने आशिक शहजाद और अपनी बहन के साथ मिलकर उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी.

Also Read- महिला CEO सूचना सेठ ने की अपने 4 साल के मासूम बेटे की हत्या, इस तरह हुआ मामले का खुलासा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here