मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेशमा हत्याकांड का सच पुलिस ने उजागर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक रेशमा के पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसकी हत्या की झूठी कहानी रची थी। पति ने ये सब अपनी गर्लफ्रेंड को पाने के लिए किया। पुलिस ने इस मामले में पति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामल
शनिवार (4 मई) की रात जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में लुटपाट के लिए गर्भवती महिला रेशमा चौधरी की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी। लूट और हत्या की कहानी महिला के पति शुभम चौधरी ने बताई। उसने पुलिस को बताया था कि लुटेरों ने उनकी पत्नी का पर्स और गहने छीनने की कोशिश की थी और जब उसने विरोध किया तो साड़ी से उसका गला घोंट दिया। घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक, मामले की जांच के लिए जब उनकी टीम ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो उन्हें घटना से जुड़ा कोई वीडियो नहीं मिला और न ही आसपास के लोगों ने ऐसी कोई घटना देखी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को दूसरे एंगल से देखने की कोशिश की और पति से ही पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में पति ने उगला सच
मामले की जांच कर रहे एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि जब रेशमा के पति शुभम से पूछताछ की गई तो पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने सच उगल दिया। शुभम ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है।
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आगे बताया कि आरोपी शुभम चौधरी (26) ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि उसका एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी उसकी पत्नी रेशमा (25) को हो गई। तभी से वह इस नाजायज रिश्ते का विरोध कर रही थी। इसी के चलते शुभम ने रेशमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और मौका मिलते ही उसने अपने दोस्तों को इस प्लान में शामिल कर लिया और फिर प्लानिंग के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
रेशमा के कातिल गिरफ्तार
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके दोस्तों प्रह्लाद सिंह ठाकुर (27), अनुराग कुशवाह (21) और शिब्बू (24) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी का साथ दे रहे थे।
और पढ़ें: चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझाई 14 साल पहले हुई नेहा हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे