7 लाख के जेवर चोरी, 100 से ज्यादा वारदात, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाई ज्वैलथीफ

The jewel thief who stole jewelry worth Rs 7 lakh was caught by the police
Source: Google

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के बैग से उनका सामान, गहने और अन्य कीमती सामान चुराने का आरोप है। पुलिस इस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी, दरअसल पिछले महीने हैदराबाद से दिल्ली जा रही एक महिला ने दावा किया था कि उसके हैंडबैग से 7 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। यह चोरी फ्लाइट में हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और एयरपोर्ट्स से कई घंटों की फुटेज खंगालने के बाद असली आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान 40 वर्षीय राजेश कपूर के रूप में हुई है।

और पढ़ें: एक और लिव-इन पार्टनर हत्याकांड, शक के आधार पर नोएडा में शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या

ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पिछले तीन महीने में दो अलग-अलग फ्लाइट में चोरी के मामले सामने आए थे। पहला मामला 11 अप्रैल को आया था, जिसमें 7 लाख रुपये की जूलरी चोरी हुई थी और दूसरा मामला 2 फरवरी को आया था, जिसमें 20 लाख रुपये की जूलरी चोरी हुई थी। इसके बाद आईजीआई पुलिस ने एक टीम बनाई थी। जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजेश कपूर चोरी करने के लिए फ्लाइट में चढ़ता था और पिछले साल से अब तक वह 110 दिनों में 200 फ्लाइट में सफर कर चुका है। पुलिस ने हैदराबाद और अमृतसर एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी का पता लगाया। आखिरकार पुलिस की कोशिश रंग लाई और राजेश कपूर नाम के इस चोर को पुलिस ने पहाड़गंज के ही एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि कैसे वह एयरपोर्ट के अंदर की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक साल तक चोरी करता रहा। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी एक गेस्ट हाउस ‘रिकी डीलक्स’ का मालिक है, जो कि ई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब स्थित है, वो गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर रहता था।

मृत भाई की आईडी का इस्तेमाल

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी न सिर्फ फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर हवाई यात्रा करता था, बल्कि इसके लिए वह अपने मृत भाई ऋषि कपूर की पहचान का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाता था। यानी इस ज्वेल चोर ने अपनी नापाक हरकतों के लिए अपने मृत भाई को भी नहीं बख्शा। पुलिस की पूछताछ में राजेश कपूर ने बताया कि उसने दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, मुंबई और अमृतसर जैसे कई हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली ज्यादातर महिला यात्रियों के बैग से कीमती सामानों की चोरी की। दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पहले ट्रेनों में चोरी करता था और बाद में उसने हवाई अड्डों पर चोरी करने का प्लान बनाना शुरू कर दिया था।

और पढ़ें: दिल्ली में फिर हुई श्रद्धा वॉकर जैसी घटना, लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, शव को अलमारी में छिपाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here