उत्तर प्रदेश(UP) के गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Budh Nagar) के एक गांव से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक की युवती से दो साल पहले फेसबुक(Facebook) पर दोस्ती हो गई थी। दोनों में रोज ढेरों फोन पर बातें हुआ करती थी। बता दें , युवक ने अपने नाम के आगे गुर्जर लिख रखा था। जब युवती रिंकी को जब पता चला कि युवक गौरव कुमार दलित जाति का है तो वह आहत हो गई। युवती ने परिजन के साथ मिलकर युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसे जहर पीला दिया। गौरव को जब अस्पताल ले जाया गया लेकिन, उसने दम तोड़ दिया। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने आरोपी रिंकी और उसके परिजन को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
आनंदपुर गांव के गौरव कुमार और दनकौर क्षेत्र के चीती गांव की युवती रिंकी की दो साल पहले Facebook पर दोस्ती हो गई थी। युवक ने फेसबुक पर अपने नाम के आगे गुर्जर लिख रखा था, जबकि वह दलित था। पुलिस के मुताबिक, रिंकी ने गौरव से गुर्जर समझकर फेसबुक पर दोस्ती की थी। बाद में युवती रिंकी को गौरव की जाति का पता चला तो युवती और उसके परिजन इस बात से आहत हो गए। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि जिसको उन्होनें गुर्जर समझा वो दलित निकल गया। युवती के घर वालों ने युवक को मजा चखाने के लिए एक साजिश रची, जिसके तहत बीते 23 मई को युवती ने युवक को फोन कर दादरी बुलाया। युवती ने परिजनों के साथ मिलकर युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और युवक को जबरन जहर भी पिला दिया, जिससे युवक की हालत बिगड़ती चली गई। इस खबर की सूचना मिलने के बाद पहुंचे युवक के परिजन ने युवक को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 मई को उसने दम तोड़ दिया। मौत से पहले गौरव कुमार ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जो वायरल हो रहा है। मृतक गौरव कुमार के परिवार वालों ने रिंकी व उसके परिवार के 4 सदस्यों समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ शिकायत की थी।
आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई
युवक के परिजनों ने दो युवती समेत 4 परिजन को नामजद करते हुए कुल 9 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी मुख्य आरोपी रिंकी को जीटी रोड मिहिर भोज पीजी कॉलेज के सामने से गिरफ्तार कर लिया। ACP नितिन कुमार का कहना कि युवक की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई हैं । अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।