बिहार के कटिहार जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया। इस घटना में महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसके बाद उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
दरअसल, कटिहार में ड्यूटी से घर लौट रही महिला पर झपटमार गिरोह ने मोबाइल और पर्स छिनने की कोशिश की, जिसका महिला पुलिसकर्मी ने विरोध किया। लेकिन झपटमार गिरोह के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बिना किसी खौफ के महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस झपटमार गिरोह की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन की है। महिला पुलिसकर्मी इसी ट्रेन में ड्यूटी कर रहीं थी। महिला ने बताया कि गौशाला रेलवे फाटक के पास ही झपटमार गिरोह के अपराधी यात्रियों का सामान लेकर भाग रहे थे। जिसके बाद महिला ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गुस्से में आकर महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इस घटना के बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं झपटमार महिला का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। बता दें कि महिला कांस्टेबल की पहचान नालंदा निवासी आरती कुमारी के तौर पर की गई है।
बता दें कि कटिहार रेलखंड झपटमार गिरोहों का अड्डा बन चुका है। वहां से आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जिससे वहां के यात्रियों को सफर में इन-सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।