दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मामला सामने आया है और ये मामला एक लड़की की मौत का है जिसे उसके ही भाइयों ने मार दिया. वहीं भाईयों न इ अपनी ही बहन की मौत इसलिए कर दी क्योंकि उसे दूसरे समुदाय के किसी लड़के से प्यार था और इसी बात की सजा इन दो भाइयों ने अपनी बहन को दी.
हिंदू लड़के से प्यार करती थी ये मुस्लिम लड़की
जानकारी के अनुसार, ये मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना इलाके का है. जहाँ पर शीबा नाम की मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के से प्यार करती थी लेकिन ये बात उसके भाइयों को पसंद नहीं आई. वहीं इसके बाद शीबा के भाई अपनी बहन को मारने की घटना को अंजाम देने के लिए घुमाने के बहाने गाजियाबाद लेकर आए. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को मुरादनगर के गंगनहर में फेंक दिया.
जिस लकड़ी की मौत हुई उस लड़की की मार 17-18 साल है और इस लकड़ी के 21 साल के भाई सूफियान और 24 साल के महताब ने घटन को अंजाम दिया. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ये दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर पैदल ही लौट रहे थे. इसी दौरान वहाँ गश्त कर रही पुलिस की फैंटम टीम ने उन्हें रोक लिया. पूछताछ के दौरान दोनों सकपका गए. दोनों को संदिग्ध पाकर पुलिस उन्हें मुरादनगर थाने लेकर आई गई. यहाँ पर उन्होंने अपनी बहन की हत्या की बात कबूल की.”
पूछताछ में आरोपियों ने खोले सभी राज
DCP ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनकी बहन की प्रेम-प्रसंग के चलते सामाज में उनकी बेइज्जती हो रही थी. इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी. DCP यादव के अनुसार, शीबा को ऑटो में लेकर दोनों भाई दिल्ली से कस्बा मुरादनगर गंगनहर तक आए थे. इसके बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गंगनहर की पटरी पर पैदल चले. इस दौरान मौका पाकर उन्होंने शीबा की हत्या कर दी.
पुलिस को नहीं मिली लड़की की लाश
वहीँ DCP ने ये भी बताया कि शीबा का सगा भाई सूफियान मजदूरी करता है, जबकि चचेरा भाई महताब दिल्ली में ऑटो चलाता है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने ये भी बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पीड़िता के कपड़े, सैंडल, आधार कार्ड और जिस गमछे से पीड़िता को मारा था वह गमछा बरामद कर लिया गया है. वहीँ जहाँ इस घटना के आरोपी पकड़ लिए गये हैं तो वहीं अभी लड़की की लाश नहीं मिली है. वहीं लाश की तलाश में एनडीआरएफ समेत कई गोताखोंरों की मदद से पुलिस गंग नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी के साथ अब इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Also Read-कोर्ट में खुली दिल्ली पुलिस की पोल, बिना सबूत के एक शख्स को 5 साल रखा जेल में बंद.