पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से जांच की रफ्तार तेज हो गई है। जांच के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और इन सभी को देहरादून से हिरासत में लिया गया है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला का 31 मई यानि आज अंतिम संस्कार किया गया। सिंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया। सिद्धू मूसेवाला को हमेशा के लिए अंतिम विदाई दे दी गई। सिद्धू के माता-पिता ने रोते-बिलखते अपने जवान बेटे को अंतिम विदाई दी। सिद्धू के पैतृक गांव में उनके चाहने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। उनके फैंस उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला की सोशल मीडिया पोस्ट में उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर को कई बार देखा गया। वहीं मूसेवाला के पार्थिव शरीर को इसी ट्रैक्टर में रखकर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।
वहीं सोमवार को पांच डॉक्टरों के पैनल ने सिद्धू का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान पाया गया कि सिद्धू के शरीर से 24 गोलियां आर-पार हुई। जहां एक गोली उनके सिर की हड़्डी में फंस गई। रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ साझा नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान मूसेवाला के शरीर पर दर्जनों से ज्यादा गंभीर घाव मिले। पोस्टमार्टम के बाद विसरा ने नमूने सुरक्षित रख लिए है, अब इसे आगे की जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके अलावा सिद्धू हत्याकांड मामले पर मृतक का परिवार एनआईए-सीबीआई जांच की मांग कर रहा था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसी ही गुत्थी उलझी थी। जब पंजाब के पॉपुलर सिंगर दीप सिद्धू की मौत एक कार हादसे में हुई। दरअसल, दिल्ली से पंजाब जाते समय दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जाहिर है कि किसान आंदोलन और 26 जनवरी 2021 को लाल किला के मामले में दीप सिद्धू चर्चा में रहे थे।
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि अमेरिकी रैपर टुपैक को सिद्धू अपना आदर्श मानते थे। जिसके बाद टुपैक के जैसी पॉपुलैरिटी भी मूसेवाला को मिली। टुपैक और मूसेवाला की जिंदगी जितनी मेल खाती है, उतनी ही उनकी मौत भी दर्दनाक तरीके से हुई। 7 सितंबर 1996 में लॉस एंजिलिस में एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर टुपैक की हत्या कर दी थी। वहीं अब इस घटना के 25 साल बाद एक बार फिर ये पूरा हादसा दोहराया है, जहां इस बार निशाने पर सिद्धू मूसेवाला रहे।
बता दें कि पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जहां 30 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की गई। सिद्धू की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में रहते हुए अपने दोस्त गोल्डी बराड, जो कि फिलहाल कनाडा में है, के साथ मिलकर ये प्लानिंग की। सिद्धू के हत्या की प्लानिंग बहुत पहले से ही कर ली गई थी। जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया। वहीं सि्दधू के मर्डर से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटाई गई थी।