हाल ही में संसद सुरक्षा चूक मामले का आरोप मैसूरु के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा लगा क्योंकि लोकसभा में विजिटर्स गैलरी से कूदने वाले दो आरोपियों को मैसूरु के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की तरफ से पास मिला था और जब किसी सांसद के जरिए किसी व्यक्ति को पास दिया जाता है, तो उन्हें एक शपथ पत्र देना होता है कि वे उस व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. जहाँ इस मामले को लेकर आरोप मैसूरु के बीजेपी सांसद प्रताप पर विपक्ष ने कई सारे आरोप लगाए तो वहीँ अब सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा पर एफआईआर दर्ज हुई है.
सांसद के भाई पर लगा तस्करी का आरोप
जानकारी के अनुसार, मैसुरु भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा पर कर्नाटक के हासन जिले के एक गांव में कथित तौर पर बिना अनुमति के 120 पेड़ काटने और लकड़ी की तस्करी करने का आरोप लगा है और अब इस मामले में उनके खिलाफ जहाँ FIR हुई है.विक्रम सिम्हा के मामले में, राज्य वन विभाग ने अधिकारियों से अनुमति के बिना पेड़ों को काटने और नंदगोंडानहल्ली गांव में लकड़ी की तस्करी का आरोप लगा है.
वहीँ ये मामला तब सामने आया जब जब तहसीलदार ममता गांव के दौरे पर गईं. उन्हें वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ों की कटाई के बारे में पता चला, तो तहसीलदार ने अधिकारियों को सतर्क किया और विक्रम सिम्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
अदरक उगाने के लिए ली थी जमीन
रिपोर्ट के अनुसार, वह वन भूमि, जहां पेड़ काटे गए, सरकारी स्वामित्व वाली है और दो लोगों को आवंटित की गई हे. यह एक गोमला भूमि (मवेशी चारागाह) है जो 12 एकड़ में फैली हुई है और विक्रम सिम्हा कथित तौर पर 15 दिनों से अधिक समय से पेड़ों की कटाई में शामिल थे. वहीं विक्रम सिम्हा ने कथित तौर पर अदरक उगाने के लिए सरकार के साथ लैंड डील की थी और पट्टे पर वन भूमि हालिस किया था. लेकिन इसके बजाय, वह पेड़ों की कटाई करवाने लगे.
13 दिसम्बर को हुआ था संसद में हंगामा
आपको बता दें कि विक्रम सिम्हा के भाई प्रताप सिम्हा मैसुरु लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं. वहीं 13 दिसम्बर 2001 में हुए पार्लियामेंट टेरर अटैक की 22वीं बरसी पर विक्रम सिम्हा उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए पास पर दो युवक संसद घूमने आए थे वो लोग दर्श दीर्घा से मेन एरिया में कूद गये और नारेबाजी करते हुए भवन में रंगीन धुंआ छोड़ा था. वहीं इस घटना के बाद विपक्ष ने स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
Also Read- जानिए कौन थे वो लोग जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर मचाया हड़कंप.