Atul Subhash Viral Video: बेंगलुरु में जौनपुर के रहने वाले 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने अपनी मौत से पहले 24 पन्नों की चिट्ठी और करीब डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। इस मामले ने देश में पुरुष अधिकारों और न्यायिक प्रक्रिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।
और पढ़ें: हैती में जादू-टोने के शक में 110 लोगों की हत्या, गिरोह ने बुजुर्गों को बनाया निशाना
सुसाइड नोट और वीडियो में गंभीर आरोप- Atul Subhash Viral Video
अतुल सुभाष ने अपने वीडियो और पत्र में कहा कि उनकी पत्नी ने पहले 1 करोड़ और बाद में 3 करोड़ रुपए की मांग की। इसके अलावा उन्हें अपने बेटे से मिलने भी नहीं दिया गया, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। अतुल ने दावा किया कि उनके ससुराल वालों ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए, जिनमें दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
Atul Subhash, 38, lost his life to suicide.
-Faced false charges of murder, unnatural sex, and Section 498A and others.
-₹3 crore settlement demand despite giving ₹40,000/month.
-Wife demanded ₹2 lakh/month for child support; herself employed at Accenture.
-Allegedly… pic.twitter.com/H0zRnfbLtz— Ayushh (@ayushh_it_is) December 10, 2024
न्यायिक व्यवस्था पर सवाल
अपने वीडियो में अतुल ने फैमिली कोर्ट की जज पर रिश्वत मांगने और उत्पीड़न के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जज ने केस निपटाने के लिए उनसे 5 लाख रुपये की मांग की और उनकी पत्नी की बातों का समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जज ने उनकी पत्नी द्वारा कही गई आत्महत्या के सुझाव पर हंसकर प्रतिक्रिया दी। दरअसल जज के सामने ही उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते और जज ये सुनकर ठहाका मारकर हंसने लगीं। अतुल ने यह भी कहा कि उन्हें अदालत में तारीख के लिए भी घूस देनी पड़ती थी।
न्यायिक और पुलिस व्यवस्था पर गुस्सा
अतुल सुभाष ने वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना बेहतर होगा क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे मैं अपने ही दुश्मन को मजबूत बना रहा हूं। मेरे कमाए हुए पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है। ये कोर्ट, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मेरे ही टैक्स के पैसे से मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे अन्य लोगों को परेशान करेगा। अगर मैं नहीं रहूंगा, तो पैसे नहीं होंगे और मेरे माता-पिता और भाई को परेशान करने की कोई वजह नहीं होगी।”
He left an 84-minute video explaining everything, and it was heartbreaking to watch what he had gone through. He shared everything via Google Drive, including all the proofs and pictures of his child and family. pic.twitter.com/5bTHqkg2Wo
— Ayushh (@ayushh_it_is) December 10, 2024
अस्थि विसर्जन पर अतुल सुभाष ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें 120 तारीखें मिल चुकी थीं और 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ा। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरा अस्थि विसर्जन तब तक नहीं होना चाहिए जब तक मुझे हैरेस करने वालों को सजा नहीं मिलती। अगर इतने सबूत होने के बाद भी कोर्ट अगर सजा नहीं देती है उन्हें, तो मेरी अस्थि वहीं कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना चाहिए। ज्यूडिशियरी से मेरी अपील है कि मेरे भाई और माता-पिता को हैरेस नहीं करना चाहिए।”
पारिवारिक संघर्ष और बेटे से दूर रहने का दर्द
अतुल ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें साढ़े चार साल के बेटे से मिलने नहीं दिया। उन्होंने बेटे के लिए एक गिफ्ट छोड़ा, जो चाहते हैं कि वो 2038 में 18 साल का होने पर खोले। उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा व्यक्त की कि उनका बेटा उनके माता-पिता के पास रहे ताकि उसे सही संस्कार मिल सकें।
पिता का बयान
अतुल के पिता पवन कुमार ने कहा कि उनका बेटा न्यायिक और पारिवारिक उत्पीड़न से परेशान था। उन्होंने कहा कि अतुल को बार-बार जौनपुर की कोर्ट में जाना पड़ता था, जहां उसे न्याय की बजाय सिर्फ निराशा मिली।
2019 में हुई थी शादी
अतुल और उनकी पत्नी की शादी 2019 में हुई थी। लेकिन शादी के दो साल बाद उनकी पत्नी ने उन पर दहेज उत्पीड़न, हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप लगाकर केस दर्ज करवाए। इन आरोपों ने अतुल के जीवन को मुश्किलों से भर दिया।
घटना और पुलिस जांच
पुलिस को 9 दिसंबर की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि अतुल ने अपने बेडरूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मराठाहल्ली थाने में धारा 108 और बीएनएस एक्ट की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
और पढ़ें: 5 करोड़ एक्सटॉर्शन और फायरिंग की घटना, गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा से पूछताछ में बड़ा खुलासा