स्कूल में चौथी क्लास के बच्चे सभा के बाद टीचर के आने का इंतेजार कर रहे थे। इस दौरान ही एक अनजान शख्स अचानक क्लास में घुस आया और वहां मौजूद बच्चियों के साथ घिनौनी हरकतें करने लगा। उस शख्स ने दो बच्चियों के कपड़े तक उतार दिए और उनके साथ अश्लील बातें करने लगा। ये सबकुछ देखकर क्लास में मौजूद बच्चे सहम गए, लेकिन उस हैवान की हैवनायित यही नहीं रुकी। उसने क्लास में ही कपड़े उतारकर पेशाब करने भी शुरू कर दिया।
DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
ये मामला दिल्ली के भजनपुरा (Sexual Assault in Delhi Bhajanpura School) के एक स्कूल का है। मामले को लेकर आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि स्कूल प्रशासन की तरफ से इस मामले को दबाने की कोशिश की गई। वहीं जब इस मामले को जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को लगी, तो स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई। स्वाति मालीवाल ने मामले को सख्ती से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और मामले पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की। इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने निगम के कमिश्नर को भी समन जारी किया।
स्वाति मालीवाल ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- ‘दिल्ली के MCD स्कूल में आदमी घुस आया और 2 लड़कियों के कपड़े उतारे, फिर पूरी क्लास के सामने शौच किया। लड़कियों ने प्रिंसिपल और टीचर को बताया तो उन्होंने कहा ‘भूल जाओ’। मैंने पुलिस को नोटिस इशू करा है – आरोपी तुरंत अरेस्ट हो। MCD कमिश्नर को भी तलब किया है। जवाबदेही निश्चित होनी चाहिए।’
जानें क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक भजनपुरा इलाके के MCD स्कूल (Delhi MCD School) में ये घटना 30 अप्रैल को घटी थीं। हुआ कुछ यूं कि सभी छात्र प्रार्थना के बाद क्लास में बैठे हुए थे। कोई भी टीचर तब तक क्लास में आया नहीं था। इसी दौरान ये अनजान क्लास में घुसा और एक लड़की के पास जाकर उसके कपड़े उतार दिए। अज्ञात शख्स बच्ची के साथ अश्लील बातें करने लगा। फिर वो दूसरी लड़की के पास गया और उसके भी कपड़े उतार दिए। इसका बाद वो सबके बीच क्लास में ही पेशाब करने लगा। बच्चियों की उम्र 8-9 साल की बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस
मामले में ताजा अपडेट ये है कि पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूरी घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। बच्चियों के बयानों के मुताबिक आरोपी का स्केच भी बनाया जा रहा है। इस आधार पर ही अब तक 2 संदिग्धों की पहचान भी हुई। DCP ने बताया कि वो म्यूनिसिपल स्कूल था और वहां पर कोई CCTV कैमरा भी नहीं लगा है। हालांकि आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा हैं।