पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला पर फायरिंग करने वाले 3 शूटर्स को धर-दबोचा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने तीनों ही शूटर्स को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों शूटर्स को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस को इनके पास से राइफल, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने जिन तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है, उनका नाम प्रियव्रत फौजी, कशिश कुलदीप और केशव कुमार है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियव्रत फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है। ये फतेहाबाद पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुआ था। वहीं सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के समय ये गोल्डी बराड़ के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में था। प्रियव्रत फौजी 26 साल का है और ये हरियाणा के सिसाना का रहने वाला है। शूटर कशिश कुलदीप 24 साल का है और ये भी हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। इसे भी मर्डर से पहले सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। वहीं तीसरा शूटर केशव कुमार 29 साल का है और ये पंजाब के भटिंडा जिले के आवा बस्ती का रहने वाला है।
तीनों शूटरों के स्पेशल सेल की गिरफ्त में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इस मामले पर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि हमने 6 शूटर्स की पहचान की थी।
बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी। जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी।