सिद्धू मूसेवाला के गुरु की भी हुई थी दर्दनाक मौत, जानें कौन थे उनके गुरु?

सिद्धू मूसेवाला के गुरु की भी हुई थी दर्दनाक मौत, जानें कौन थे उनके गुरु?

पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मूसेवाला की हत्या के बाद फैंस की आंखे नम है। सिद्धू की मौत बिल्कुल वैसे ही हुई जैसे जिन्हें उन्होंने अपना आदर्श माना था उनकी हुई थी। जिस आर्टिस्ट को सुनने के बाद उनके अंदर गायकी का शौक चढ़ा, मूसेवाला को पॉपुलैरिटी और मौत दोनों उनके जैसे ही मिली।

सिद्धू मूसेवाला का झुकाव हमेशा से ही पढ़ाई से ज्यादा संगीत में था। पंजाबी रूढ़िबद्ध धारणा को तोड़ते हुए उन्होंने इंग्लिश रैप सुनने शुरू किए। उस दौरान मूसेवाला अमेरिकी रैपर टुपैक शकुर के गानों के शौकीन हो गए। टुपैक के गाने सुन मूसेवाला उन्हीं की तरह गाने की कॉपी करते औऱ उन्हीं के स्टाइल में वे प्रयास करते थे। जिसके बाद उनका मन गाने में और ज्यादा लगने लगा और वे पंजाबी में गाने कंपोज करने लगे।

बता दें कि टुपैक का नाम दुनिया के बेस्ट रैपर में जाना जाता था। इसके साथ ही उनके गानों में सामाजिक मुद्दों का भी चयन देखने को मिलता था। उनके कई गाने बेहद ही सुपरहिट हुए जिन्होंने लोगों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। उनमें सो मैनी टियर्स, कैलिफोर्निया लव, 2 ऑफ अमेरिकाज़ मोस्ट वॉन्टेड जैसे गाने बहुत पॉपुलर है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमेरिकी रैपर टुपैक की मौत भी बिल्कुल सिद्धू मूसेवाला जैसी ही हुई थी। टुपैक और मूसेवाला की जिंदगी जितनी मेल खाती है, उतनी ही उनकी मौत भी दर्दनाक तरीके से हुई। 7 सितंबर 1996 में लॉस एंजिलिस में एक अज्ञात हमलावर ने गोली दागकर टुपैक की हत्या कर दी थी। वहीं अब इस घटना के 25 साल बाद एक बार फिर ये पूरा हादसा दोहराया है, जहां इस बार निशाने पर सिद्धू मूसेवाला रहे।

सिद्धू की आखिरी गाना काफी वायरल हो रहा है। जिसका नाम है द लास्ट राइड। इस गाने को सुनने के बाद लगता है जैसे सिद्धू अपनी किस्मत के बारे में पहले ही अंदाजा लगा चुके थे। उनके गाने में उन्होंने जवानी में मर जाने का जिक्र किया है। गाने में सिद्धू कहते हैं- ‘ऐदा उठूगा जवानी विच जनाजा मिठिए’ यानी ‘जवानी में ही जनाजा उठेगा।’ सिद्धू के इन ‘आखिरी लफ्ज़ों’ को सुनकर उनके चाहने वालों की आंखें नम हो गई। 

बता दें कि सिद्धू की 29 मई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जहां 30 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की गई। बहरहाल सिद्धू की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here