दीप सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला दोनों ही पंजाबी सिनेमा के एक चर्चित नाम है। आपको जानकर ताज्जूब होगा कि दोनों ही इसी साल दुनिया को अलविदा कह चुके है। इसके अलावा दोनों की ही मौत ने सनसनी मचा दी। आइए जानते हैं क्या है वजह….
दरअसल, दीप सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला दोनों ही पंजाब इंडस्ट्री का जाने-माने चेहरे है। दोनों ने ही अपनी काबिलियत के दम पर एक ऊंची मुकाम हासिल की। दीप और सिद्धू मूसेवाला ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने पंजाब इंडस्ट्री को दिए। इसके अलावा दोनों को एक साथ कई जगह स्पॉट भी किया गया, जहां उनकी खास बॉन्डिंग नजर आई।
वहीं इसके अलावा दीप सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला दोनों के सुपरहिट गाने काफी पॉपुलर रहे। दोनों ने ही कई फिल्मों में भी काम किया, इसके अलावा दीप सिद्धू ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। उन्होंने Hollywood, Disney जैसे प्रोडक्शन हाउस में भी काम किया। दीप सिद्धू ने अपने करियर की छलांग रमता जोगी से लगाई, जिसके लिए उन्हें Best male debut in punjabi cinema से नवाजा गया।
सिद्धू मूसेवाला की कॉलेज के दिनों से ही म्यूजिक में रुचि रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने सिगिंग करियर की शुरुआत जी वैगन नामक युगल गीत से की थी। उन्होंने कई गानों पर ब्राउन बॉयज़ Brown Boyz के साथ भी काम किया। गायक-रैपर ने अपने ट्रैक सो हाई (2017) से पॉपुलैरिटी हासिल की। 2018 में, उन्होंने अपना पहला एल्बम PBX 1 रिलीज़ किया, जो बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम चार्ट में 66 वें स्थान पर था। बता दें कि गायक ने 15 मई को ‘द लास्ट राइड’ नामक एक गीत जारी किया था।
बता दें कि दीप सिद्धू की मौत एक कार हादसे में हुई। दिल्ली से पंजाब जाते समय दीप सिद्धू (Deep Sidhu Death) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। किसान आंदोलन (Kisan Andolan and Deep Sidhu) और 26 जनवरी 2021 को लाल किला हिंसा (Red Fort Violence) के मामले में दीप सिद्धू चर्चा में रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसेवाला अपने घर से निकले तब रास्ते में उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।