अपने ही परिवार के 7 लोगों को मौत के घाट उतार देने वाली शबनम फिर से तब चर्चाओं में आई, जब इस बात ने जोर पकड़ी कि देश की वो पहली महिला होगी, जिसे आजाद भारत में फांसी दी जाएगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शबनम के बेटे को लेकर खासा चर्चाएं होने लगी है। चाहे वो मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हो या फिर किसी टीवी चैनल या फिर सोशल मीडिया के जरिए। लेकिन एक बात तो गौर करनी ही होगी कि शबनम ने जो किया उसमें उसके मासूम बेटे का कोई दोष नहीं। अब आप सोचते होंगे कि आखिर हम 7 खून को अंजाम देने वाली शबनम की जगह हम उसके बेटे का जिक्र क्यों कर रहे हैं? आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे फिर शबनम का बेटा सुर्खियों में आ गया है? तो चलिए आपको उससे जुडी कुछ अहम बात बताते हैं।
शबनम ने जो किया सो किया उसके गुनाहों की सजा भारत की कानून व्यवस्था दे देगी, इस बात की पूरी उम्मीद है लेकिन बात जब उसके बेटे की आती है तो एक ही सवाल उठता है कि उस मासूम की क्या गलती है इन पूरे घटनाक्रम में, क्यों उसे हीनभावना से देखा जाए। दरअसल, शबनम के बेटे के कस्टोडियन हैं उस्मान सैफी जिन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शबनम के बेटे के बारे में कुछ बातें बताई है ।
उस्मान ने बताया कि शबनम का बेटा किन हालातों से गुजर रहा है जब इस तरह की चर्चाएं होने लगी हैं कि उसकी मां को फांसी दी जाने वाली है। उस्मान का कहना है कि शबनम के बेटे की पहचान उजागर हो गयी, सोशल मीडिया पर इनका फोटो वायरल हुआ है, तब से उसे बड़े डरावने सपने दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से उसकी मनोचिकित्सक से भी काउनसलिंग कराई जा रही है। उस्मान सैफी कहते हैं कि सोशल मीडिया पर इनका जो फोटो दिख रहा है उसमें ब्लर कर देना चाहिए। इससे कहीं न कहीं पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है और पढ़ाई से दूर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि हम उनसे साथ भी जो भी बीता उसे भूलाने की कोशिश कर रहे हैं और उसे नॉर्मल होने में थोड़ा सा लक्त लग जाएगा।
तो इस तरह के मामले के सामने आने के बाद शबनम के बेटा का हाल कुछ इस तरह से हैं। हालांकि शबनम को फांसी कब दी जाएगी और कब उससे जुड़े इस मामले का अंत होगा ये कहा नहीं जा सकता। लेकिन उससे जुड़े लोगों को सामान्य जीवन जीने में थोड़ी मुश्किलें तो आएंगी ही।
आपको बता दें कि साल 2008 में अमरोहा के बावनखेडी गांव में शबनम ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रचकर अपने ही परिवार के 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। अब उसे फांसी दिए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि फांसी होगी शबनम को ये तय हो जाने में एक दो कदम और उठाने रह गए हैं।