“उसने और उसके दोस्तों ने मेरे भाई को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाबालिक था इसीलिए उस पर कोई केस नहीं बना, मैंने तभी उसे सजा देने की ठान ली थी, कुणाल की हत्या मेरा बदला है।“
Seelampur Lady Don Zikra Story: ये शब्द है दिल्ली के सीलमपुर में लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा के। जिकरा जिसने अपने गैैंग के वर्चस्व को बढ़ाने के लिए बुझा दिया एक घर का दीपक। एक परिवार को कभी न भरने वाला जख्म दिया। आखिर कौन है ये लेडी डॉन, जो अपने बदले की आग मेें इतनी ज्यादा अंधी हो गई कि उसने एक 17 साल के मासूम लड़के को मौत को घाट उतार दिया और आखिर क्या है इस दुश्मनी की कहानी। जानते है क्या है इस दर्दनाक मौत के खेल की कहानी और और कौन है य खूबसूरत कातिल हसीना?
क्या है पूरा मामला
17 अप्रैल 2025 को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 साल के नाबालिक हिन्दू युवक कुणाल की रात करीब 8 बजे कुछ लड़कों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैली और गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने कुणाल के अपराधियों को तुरंत पकड़ने की मांग करते हुए सीलमपुर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था। लोगों ने सीलमपुर में हिंदुओं के डर की कहानी भी कहनी शुरु कर दी थी। यहां तक कि सीलमपुर से पलायन करने के लिए दिल्ली और यूपी सीएम से जगह जगह मदद की गुहार के पोस्टर लगाए गए। लोगों ने सीलमपुर की एक लेडी डॉन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की, लेकिन सवाल ये कि आखिर कौन है जिकरा और क्या है इस लेडी डॉन का इतिहास।
और पढ़े: सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव, घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन’ के पोस्टर लगाए
कौन है लेडी डॉन ज़िकरा?
कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन ज़िकरा का काफी जिक्र हो रहा है, अब सवाल ये उठता है कि आखिर कौन है ये लेडी डॉन। क्यों है इसका इतना ज्यादा खौफ कि लोग रहे है पलायन। दरअसल ज़िकरा दिल्ली के ही एक गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बतौर बाउंसर काम करती थी। हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद ज़िकरा साये की तरह जोया के साथ रहती थी लेकिन जोया को भी जेल हो गई और फिर मौका हाथ आया ज़िकरा के। ज़िकरा कुणाल के घर के पास ही किराए के मकान में रहती थी। जहां उसने अपना गैंग बनाना शुरू कर दिया था। ज़िकरा ने सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ एक वीडियो डाला था जिसके बाद पहली बार उसे गिरफ्तार भी किया गया था और फिलहाल वो जमानत पर बाहर थी।
ज़िकरा और कुणाल की पुरानी दुश्मनी
कुणाल हत्याकांड के बाद जब लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस सकते में आ गई। तुरंत जांच शुरु की गई और गिरफ्त में आई ज़िकरा। ज़िकरा से पूछताछ में पता में कुणाल को लेकर कई बड़े खुलासे हुए। पुलिस जांच में पता चला कि कुणाल खुद एक लोकल गैंग का हिस्सा था, और ज़िकरा के गैंग के लोगों से अक्सर उसकी झड़प हो जाती थी, लेकिन किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि लेडी डॉन ज़िकरा अपना दबदबा बनाने के लिए कुणाल की हत्या कर तक देगी। जिकरा ने खुलासा किया कि जिस वक्त कुणाल को मारा गया वो वहीं खड़ी थी।
हिन्दू-मुस्लिम दंगा होने का डर!
सलीमपुर मुस्लिम आबादी वाला इलाका है, ऐसे में कुणाल की हत्या के बाद इस मामले को हिंदू मुस्लिम एंगल दिया जाने लगा। हिन्दू परिवारों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा कर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से मदद की गुहार की है। लोगों ने दिल्ली के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर मॉडल को लाने तक की अपील की है। इन पोस्टर्स पर लिखे है “हिन्दू पलायन कर रहा है मदद करो योगी।“ इलाके में किसी अनहोनी की घटना को रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए है।
और पढ़े: साहिल और मुस्कान को मिला सरकारी वकील, जेल में पूरी हुई एक और मांग.
मुस्लिम लड़कों पर आरोप
कुणाल मर्डर केस को लेकर पुलिस ने तेजी से जांच की। जिसमें 9 लड़कों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही पुलिस के शिकंजे में आई लेडी डॉन ज़िकरा। पुलिस ने ज़िकरा को धर दबोचा, जिसके बाद कई संदिग्ध बातें सामने आई। ज़िकरा के मुताबिक कुणाल खुद क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल रहता था। कुणाल ने पिछले साल नवंबर में उसके मौसेरे भाई साहिल को जान से मारने की कोशिश की थी, जिसमें कुणाल के साथ उसके दो दोस्त शंभु और लाला भी शामिल थे लेकिन कुणाल नाबालिक होने के कारण आसानी से केस से छूट गया, जिसका बदला लेने के लिए ही साहिल और दिलशाद ने उसकी मौजूदगी में ही कुणाल को मारा है।
कोर्ट में मुकरी ज़िकरा
इस सनसनीखेज हत्या कांड के बाद सीलमपुर से भारी संख्या में हिन्दू लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर जिकरा कोर्ट में पुलिस कस्टडी में अपने दिए बयान से मुकर गई है। जिससे इस केस में पुलिस के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। तो वहीं सीलमपुर के गुस्सायें लोगों ने सीएम रेखा गुप्ता को जल्द से जल्द सीलमपुर के हिंदुओं के लिए कोई कदम उठाने की मांग की है। ताकि हिंदू मुस्लिम बहुल इलाके में सुरक्षित रह सके।