उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक घटना हुई है और इस घटना में एक शख्स की मौत हो गयी है. ये घटना शादी में हुई है जहाँ पर दी समारोह के दौरान एक शख्स को गोली मार दी गई. वहीं इस घटना के बाद घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Also Read- दिल्ली स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग सिंडिकेट के मेंबर को किया गिरफ्तार.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिस शख्स की मौत हुई है उस शख्स का नाम अशोक है जो नोएडा के होशियारपुर गांव का रहने वाला था और ये घटना बिसरख गांव के अशोक फार्म हाउस में हुई है. मृतक अशोक यादव बिसरख के रहने वाले विनोद यादव की बेटी की शादी में आया था. वहीं इस शादी में शेखर यादव जो हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है, वह भी आया हुआ था. अशोक और शेखर दोनों आपस में समधि हैं. आरोपी शेखर मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा है.
शेखर की बेटी की शादी अशोक यादव के बेटे से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और मामला कोर्ट में गया, जहां पर दोनो पक्षों में सुलह हो गया था. तो वहीं इस बीच शादी समारोह में रात करीब 9:30 बजे शेखर और उसके 2 अन्य साथियों ने अशोक यादव उर्फ बुद्धु प्रधान को गोली मार दी. जहाँ इस घटना को अंजाम देने के बाद शेखर और उसका साथी मौके से फरार हो गए. तो हैं अशोक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
वहीं अब पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है. इसी के साथ बिसरख कोतवाली पुलिस ने शादी समारोह स्थल पर जाकर घटना स्थल की जांच की. शादी समारोह में वीडियो बना रहे लोगो से रिकॉर्डिंग भी ली और पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर आरोपी शेखर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी शेखर और उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया है. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसी के साथ इस घटना को लेकर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि अशोक यादव होशियारपुर के रहने वाले हैं. इनके पुत्र के साथ आरोपी की बेटी की शादी हुई थी. जिसका आपस में विवाद चल रहा था. आरोपी मूलतः हापुड़ का रहने वाला है और वर्तमान में जनपद गाजियाबाद रह रहा है. एफआईआर दर्ज की जा रही है.