दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा नाम के एक युवक की बुधवार रात को हत्या कर दी गई, जिसको लेकर बवाल मच गया है। दो समुदाय के बीच इस हत्या के बाद तनाव का माहौल बना गया है। पुलिस फोर्स को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया। मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर हंगामा मचा हुआ है। ट्विटर पर लोग इसे सांप्रदायिक हत्या करार देते हुए नजर आ रहे हैं। ये पूरा मामला क्या है, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।
दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आधा दर्जन के करीब हमलावरों ने रिंकू शर्मा की हत्या की। हत्या के पीछे की वजह एक कार्यक्रम में हुआ विवाद बताया जा रहा है। रिंकू शर्मा बजरंग दल और बीजेपी की यूथ विंग का सदस्य था। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि रिंकू घर के पास ही दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। जिस दौरान कुछ लोगों के साथ उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद ही चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
परिवार का है ये कहना
वहीं परिवार के मुताबिक रिंकू की हत्या इस वजह से की गई क्योंकि वो इलाके में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाया करता था। 5 अगस्त 2020 को जब राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम था, इसकी खुशी में रिंकू ने श्री राम रैली निकाली थी, उस दौरान भी आरोपी पक्ष ने इस पर ऐतराज जताया था।
परिवार के मुताबिक इसके बाद से ही रिंकू आरोपियों के टारगेट पर आ गया था। रिंकू के भाई मनु ने कहा कि वो बजरंग दल से जुड़ा हुआ था और मंगोलपुरी का हनुमान चलीसा प्रमुख भी था। 5 अगस्त को रैली निकालने के दौरान ही हमारे साथ आरोपी पक्ष की अनबन हो गई थी। जिसके बाद से धमकियां मिल रही थीं। अब मौका मिलते ही उन्होनें भाई को मार दिया।
परिवारवालों ने आगे बताया कि बुधवार को रिंकू एक बर्थडे पार्टी में गया था, जहां उसका उन लोगों के साथ विवाद हो गया। तब तो मामला शांत हो गया, लेकिन इसके बाद वो लोग रिंकू के घर आ गए। सभी के हाथों में लाठी और डंडे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रिंकू पर चाकू से भी हमला किया। चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। इसके बाद रिंकू को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तार हुए 4 आरोपी
पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वो हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। धार्मिक जैसा मामला अब तक हमारी जांच में सामने नहीं आया। इन लोगों ने आपस में मिलकर रोहिणी में रेस्टोरेंट भी खोल था, जिसमें नुकसान होने को लेकर मनमुटाव था।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। लोग इसे सांप्रदायिक हत्या बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इस मामले को लेकर कई नेता और सेलिब्रिटीज भी ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू के लिए इंसाफ की मांग करने वालों में बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा शामिल है। इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। सोशल मीडिया पर लगातार #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड भी कर रहा है।