देश में रोजाना साइबर क्राइम से जुड़े कई सारे ममाले समाने आते हैं और इस साइबर क्राइम के जरिए ठग लाखों रूपये अकाउंट से उड़ा लेते हैं. वहीं ऐसा ही एक मामला अलीगढ से भी समाने आया है जहाँ पर IFS ऑफिसर के बैंक अकाउंट से 29 लाख निकाल लिए गये. वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले में IFS ऑफिसर की भी गलती है जिसकी वजह से उसे इतना बड़ा नुकसान हुआ.
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर के साथ हुआ साइबर क्राइम
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ में रहने वाले जिस इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर के साथ ये साइबर क्राइम हुआ है उस ऑफिसर का नाम राकेश चंद्रा है. राकेश चंद्रा के अकाउंट से टोटल 29 लाख रुपये उड़ा लिए गये और ये सब उनकी एक गलती की वजह से भी हुआ.
राकेश को अनजान नंबर से 8 दिसंबर को एक व्यक्ति का कॉल आया उसने बताया कि वह लखनऊ ट्रेजरी से बोल रहा है और उसका नाम कुलदीप है. इस शख्स ने ऑफिसर राकेश की बैंक डिटेल्स मांगी और ऑफिसर ने कॉल करने वाले की बातों पर भरोसा किया और फोन कॉल पर उसे बैंक डिटेल्स आदि शेयर कर दी. वहीँ खुद को ट्रेजरी ऑफिसर बताने वाले ठग कुलदीप ने बैंक डिटेल्स के जरिए राकेश की पेंशन और इंटरनेट बैंकिंग संबंधी सूचनाएं हासिल कर लीं.
अकाउंट से निकाल लिए गए 29 लाख रूपए
वहीं इसी बीच राकेश को एहसास हुआ कि वो साइबर फ्रॉड के जाल में फंस गए है और उन्होंने बैंक जाकर लिखित शिकायत दर्ज की और अपना अकाउंट फ्रीज करवा दिया. वहीं बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब कोई लेनदेन नहीं हो सकता लेकिन सोमवार को राकेश बैंक गए और प्रार्थनापत्र देकर इंटरनेट बैंकिंग चालू करने का अनुरोध किया और बैंककर्मियों ने एक दिन बाद बुलाया. वह दोबारा बैंक गए और योनो एप चालू कर खाता चेक किया तो पता चला कि खाते से 29,99,899 रुपये निकले हैं और ये रकम शनिवार, रविवार व सोमवार को ही निकाली गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि ऑफिसर राकेश के अकाउंट से करीब 29 लाख निकाल लिए गये हैं. वहीं राकेश ने इस मामले की जानकारी बैंक को दी साथ ही बैंक बैंक कर्मचारी को भी इस साइबर फ्रॉड में शामिल बताया.
आपको बता दें, पुलिस, बैंक सभी लोग साइबर क्राइम जैसी घटना न हो इससे जुडी कई सारी जानकारी देती रहती है साथ ही फ्रॉड से बचने के भी उपाए बताती है. सेफ्टी के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से आने वाली किसी भी कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें. साथ ही किसी के साथ बैंक डिटेल्स, बैंक अकाउंट लॉगइन डिटेल्स और OTP आदि शेयर ना करें.