राजस्थान के भरतपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया। सोमवार को यहां पर एक फौजी ने स्कूल संचालक पर बंदूक तान दी। जैसे ही फौजी ने गोली चलाई तो पत्नी बीच में आ गई और सीधा महिला के हाथ से गोली लग गई। गोली चलाने के बाद फौजी मौके से फरार हो गए। फौजी आर्मी सेंटर से छुट्टी लेकर आए थे। ये पूरा विवाद उनकी बेटी को थप्पड़ मारने को लेकर हुआ।
मामला भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव का है। गांव में ही जय बजरंग पब्लिक स्कूल का है। पीड़ित महिला के मुताबिक फौजी की बेटी गंगा 7वीं क्लास में पढ़ती है। 20 दिन पहले बच्ची को स्कूल में होमवर्क मिला था, जो उसने पूरा नहीं किया। जिसकी वजह से एक टीचर ने लड़की को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद फतेहगढ़ आर्मी सेंटर में तैनात गंगा का पिता पप्पू गुर्जर रविवार को छुट्टी लेकर घर आया। जब बेटी ने अपने पिता को थप्पड़ मारने वाली बात के बारे में बताया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बेटी के साथ हुई पिटाई की बात सुनकर फौजी गुस्से में हो गया और उसने अपनी लाइसेंस बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल पहुंचने पर फौजी ने स्कूल मालिक के साथ बहस हुई, जिसके बाद बंदूक तान दी। इस दौरान फौजी ने जैसे ही स्कूल संचालक पर गोली चला दी। इस दौरान स्कूल संचालक की पत्नी राजबाला बीच में आ गई, जिससे वो गोली सीधे राजबाला के हाथ में जा लगी। ऐसे में घायल राजबाला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित राजबाला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फौजी के घर पर दबिश दी, लेकिन वो नहीं मिले। हालांकि अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।