राजस्थान के उदयपुरवाटी से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 24 जनवरी की सुबह सीकर रोड से किरोड़ी जाने वाले रास्ते पर एक शख्स का शव सड़क पर पड़ा मिला था। जब शव के बारे में परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसे हार्ट अटैक का मामला मानकर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, शख्स की मौत के डेढ़ महीने बाद परिवार वालों को पता चला कि उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक नहीं बल्कि हत्या है, जिसे जानकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
अब मृतक शोभाराम के बेटे परमेश्वर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि गुलाब नाम के व्यक्ति के मुर्गी फार्म हाऊस पर उसके पिता शोभाराम मजदूरी का काम करते थे। मजदूरी मांगने पर गुलाब ने उन्हें काम से हटा दिया और पांच सात दिन में हिसाब करने की बात कही लेकिन भुगतान नहीं किया।
और पढ़ें:अंकिता भंडारी मामले में मुखर पत्रकार हुआ गिरफ्तार, क्या यह मामला दबाने की साजिश है?
परिजनों को दूसरे दिन मिली शव की जानकारी
जानकारी के अनुसार, मृतक शोभाराम घटना से एक दिन पहले 23 जनवरी को उदयपुरवाटी के लिए रवाना हुए थे। लेकिन देर रात वह घर वापस नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी और उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी लेकिन शोभाराम का कोई अता-पता नहीं लगा। अगले दिन 24 जनवरी को सुबह 7 बजे मृतक के बेटे नानूराम ने चाचा राजेंद्र प्रसाद को बताया कि उसके पिता शोभाराम का शव किरोड़ी गेट के पास पड़ा है।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, वहां शोभाराम मृत मिले। जब परिजनों ने घटना को लेकर पूछताछ शुरू की तो वहाँ मौजूद गुलाब और अन्य लोगों ने कहा कि ज्यादा ठंड की वजह से हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद हत्या के मुख्य आरोपी गुलाब ने परिजनों से जल्दी अंतिम संस्कार करने की बात कहकर बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार करा दिया।
CCTV फुटेज में सच आया सामने
सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि घरवाले भी कुछ समझ नहीं पाए। अंतिम संस्कार के कुछ दिन बाद मृतक शोभाराम का बेटा घटना की जांच करने मौके पर पहुंचा और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए। लेकिन इससे पहले कि वह देख पाता आरोपी ने फुटेज डिलीट कर दी। इसके बाद जब उसने दूसरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि घटना वाले दिन रात 9 बजे आरोपी गुलाब, शोभाराम के साथ मारपीट कर रहा था। मारपीट के बाद गुलाब ने ही शोभाराम का शव उठाकर किरोड़ी गेट के पास रख दिया था। सच्चाई सामने आने के बाद थाने में मेतणी किरोड़ी निवासी गुलाब, ढाणी परसला किरोड़ी निवासी माडूराम, ढाणी धोलमाड मणकसास निवासी शीशराम, कुआ बाईहाला निवासी शीशराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
और पढ़ें: दिल्ली में चोरों के पास से पकड़ा गया देश का तीसरा सर्वोच्च नागिरक सम्मान पद्म भूषण, समझिए पूरा मामला