राजस्थान के दौसा से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक महिला ने दौसा में अपने ही मकान मालिक के सात पहले तो शारीरीक संबध बनाए और फिर उससे ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये मांगे। इस मामले में पुलिस ने तीन महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये स्टोरी कुछ इस तरह है कि एक महिला जो पहले मकान मालिक या कोई भी व्यक्ति जो कि उसके जाल में आसानी से फंस सके उसके साथ शारीरिक संबध बनाती थी और फिर उनको हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करती है। उसके बाद फिर पैसे की डिमांड करती थीं। जो लोग महिला को पैसे नहीं देते, वो उन्हें रेप के मामले में फंसाने की धमकी देती।
अब पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जो लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती थी। दौसा कोतवाली एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि गुप्तेश्वर रोड इलाके में रहने वाले बिल्लू सैनी निवासी रामपुरी कॉलोनी के साथ हनीट्रैप की घटना हुई है।
हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने जिस-जिस से भी 15 लाख रुपये तक की रकम हासिल की थी अब पुलिस ने उन सभी की रकम को भी वापस दिलवा दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शख्स ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद ऐसे कई और मामले सामने आ सकते हैं।