राजस्थान के जयपुर से एक बेहद ही अलग मामला सामने आया है। यहां एक रेप के आरोपी को 20 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दबोच लिया। अब आप सोच रहे होंगे कि इस मामले में अलग क्या है? दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक, दो नहीं बल्कि 700 पुलिसकर्मी जुटे थे।
मासूम के साथ रेप-हत्या का मामला
जी हां, जयपुर में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक आरोपी को पकड़ने के लिए 700 पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। इसमें एसपी से लेकर कांस्टेबल तक सभी रैंक के पुलिसकर्मी शामिल रहे। हालांकि इसके बाद उन्हें कामयाबी भी मिली और 20 घंटों में ही सुरेश नाम के आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
सुनसान जगह ले गया था आरोपी
मामला कुछ ऐसा है कि राजस्थान के जयपुर में 4 साल की एक मासूम का रेप किया गया और फिर उसे मार भी दिया। बच्ची नरैना थाना क्षेत्र में रहने वाली थी। बुधवार को वो अपने घर से लापता हो गई थी। फिर गुरुवार को बच्ची का शव घर से 3 किमी. की दूरी पर तालाब के पास सुनसान जगह पर मिला। आरोपी बच्ची को किसी बहाने वहां ले गया था और यहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में भी बच्ची के साथ रेप और हत्या की पुष्टि हुई। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची का शव लेने से इनकार कर दिया और स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही धरना देने लगे।
20 घंटों में यूं सुलझा केस
जिसके बाद पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव बढ़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने तीन अतिरिक्त पुलिस अधीश्रक, पांच उपाधीक्षक और 26 थानाधिकारी व 700 पुलिसकर्मियों की टीमें बनाई गईं। इस दौरान 20 संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद 20 घंटों में ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
टीम का नेतृत्व करने वाले जयपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने का काम बिल्कुल भी आसान नहीं था। आरोपी के पास फोन तक नहीं था। शुरुआत में इस मामले से जुड़ा कोई भी सुराग नहीं था। 700 पुलिसकर्मियों की कोशिशों से 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तारी कर केस को सुलझा दिया।