Pune Bus Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के सबसे व्यस्त बस स्टैंड स्वारगेट पर मंगलवार सुबह एक 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह यह अपराध हुआ, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, फिर भी आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। फिलहाल आरोपी को पुणे के शिरुर तालुका से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को ये सफलता 75 घंटे की छानबीन के बाद मिली।
आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास- Pune Bus Rape Case
पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे (36) के रूप में की है, जो एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ पुणे और आसपास के इलाकों में चोरी, लूट और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी 2019 से जमानत पर बाहर था। 2024 में भी उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन उसे सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब इस दुष्कर्म मामले के बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए 8 टीमें गठित की हैं।
कैसे हुई यह भयावह घटना?
मंगलवार सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच, युवती पुणे से फलटण जाने के लिए स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और पहले खुद को एक मददगार व्यक्ति के रूप में पेश किया।
उसने युवती को “दीदी” कहकर संबोधित किया और यह विश्वास दिलाया कि वह उसकी मदद करना चाहता है। फिर उसने युवती से उसकी यात्रा का गंतव्य पूछा और बताया कि फलटण जाने वाली बस दूसरी ओर खड़ी है। युवती को बहला-फुसलाकर बस अड्डे के एक सुनसान कोने में खड़ी शिवशाही एसी बस में ले गया।
बस के अंदर घटी भयावह घटना
आरोपी ने युवती को बस में चढ़ने के लिए मजबूर किया। चूंकि बस की लाइटें बंद थीं, शुरुआत में युवती को अंदर जाने में हिचक हुई, लेकिन आरोपी ने उसे आश्वस्त किया कि यह बस फलटण ही जा रही है।
जैसे ही युवती बस में चढ़ी, आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह बस से उतरकर फरार हो गया।
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
घटना के बाद सदमे में आई युवती ने पहले अपनी एक सहेली को फोन कर आपबीती बताई। सहेली की सलाह पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई ताकि आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके।
इसके अलावा, पुणे पुलिस ने दत्तात्रेय रामदास गाडे की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसी बीच, महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को तड़के सुबह 1.30 बजे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे 28 फरवरी को पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#WATCH | On Pune bus rape case, Smartana Patil, Pune DCP Zone II, says “A total of 13 teams are on the ground to nab the accused. Investigation is underway. Teams have also been sent to the bus stand, railway stations and other nearby locations. We are interrogating his family… pic.twitter.com/KwdvTDeHh6
— ANI (@ANI) February 27, 2025
महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर उठे सवाल
इस घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
- राकांपा (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा,
“अगर पुलिस वहां गश्त कर रही होती तो यह वारदात नहीं होती। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाना चाहिए।” - शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा,
“हम बार-बार बस स्टैंड और स्कूल-कॉलेजों के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।” - कांग्रेस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग की और कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को पत्र लिखकर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
#WATCH | Maharashtra | Leaders and party workers of NCP-SCP staged a protest outside Swargate police station against the Pune Swargate bus depot rape incident pic.twitter.com/YMclZ8OtQY
— ANI (@ANI) February 27, 2025
क्या सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं?
स्वारगेट बस स्टैंड पुणे का सबसे व्यस्ततम और महत्वपूर्ण बस अड्डा है, जहां से पूरे महाराष्ट्र के लिए बसें चलती हैं। इसके बावजूद पुलिस चौकी के इतने करीब एक अपराध होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है।