Hathras crime news: पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पीसी बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं पर यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में प्रोफेसर रजनीश कुमार ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। तो चलिए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं।
प्रोफेसर रजनीश कुमार की गिरफ्तारी
महिला आयोग ने की शिकायत
एक छात्राओं के यौन शोषण से संबंधित एक मामले में महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें एक सीडी भी भेजा गया था। शिकायत में यह कहा गया था कि पीसी बांग्ला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश ने कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया और उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया।
महिला आयोग की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने इंडस्ट्रीज एरिया पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार की शिकायत पर 13 मार्च 2025 को आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया था। हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके बाद इन तीनों टीमों को आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने में 7 दिन लग गए।
अश्लील वीडियो बनाने का आइडिया
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार ने बताया कि उसकी पहली शादी 1996 में हुई थी. कोई संतान न होने पर उसने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. 2008 में उसने फिर से शादी के लिए लड़कियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान उसने एक लड़की से शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान कमरे में लगे वेबकैम ने उसकी जानकारी के बिना सबकुछ रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उसने अश्लील वीडियो बनाने का आइडिया अपनाया, जो बाद में उसका शौक बन गया.