हाल ही में प्रयागराज में एक घटना हुई थी और ये घटना बस किराए के टिकेट को लेकर थी. वहीं सी घटना के दौरान एक छात्र ने बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया और भाग गया. लेकिन अब आरोपी पकड़ा गया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस घटना में घायल हुआ बस कंडक्टर की हालत को लेकर एक अपडेट आया है.
कंडक्टर को किया गया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, इस घटना में घायल हुआ बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया था. सोमवार शाम को हरिकेश को आईसीयू से इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया उसकीहालत में सुधार हुआ है और अब वो खतरे से बाहर है.
वहीं चापड़ से जानलेवा हमला होने की वजह से उसके शरीर पर बड़ी चोट आई और कुल 35 टांके लगे हैं. हरिकेश के शरीर पर 20 टांके गर्दन पर जबकि 15 टांके हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों पर लगाने पड़े हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, इस घटना को एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अंजाम दिया है और इस घटना को अंजाम देने के बाद इस इंजीनियरिंग के छात्र ने हमला सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया. वहीँ ये घटना किराये को लेकर हुए विवाद को लेकर थी. यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि जैसे ही प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंची आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया था और भाग गया साथ ही भागते हुए छात्र ने अल्लाह हु अकबर और जमात अभी जिंदा है का नारा भी लगाया .
वहीं वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का नाम भी लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी बोल रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उसे पर हमला किया. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था. बस कॉलेज गेट पर पहुंची तभी छात्र ने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को मारी गोली
पुलिस ने जब आरोपी युवक को अरेस्ट किया. तब घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को रिकवर करने के लिए ले गई तो वहीं पर आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसी के साथ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे आरोपी युवा के पांव में गोली लग गई. आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है और अब वो ठीक है साथ ही इस मामले को एलकार उससे पूछताछ की जा रही है.
Also Read- प्रयागराज कांड में हुए कई अहम खुलासे, कट्टरपंथी नेता आर अतीक अहमद से जुड़ा है मामला.