Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह (Inspector Harshvardhan Singh Acid Attack) पर उनकी पूर्व प्रेमिका और उसके साथी ने हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी खुशी राव और उसके दोस्त प्रियांशु राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण- Pratapgarh News
कोतवाली थानाधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह पर हमला किया गया। हर्षवर्धन प्रतापगढ़ के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
घटना की शुरुआत
घटना वाले दिन खुशी राव ने हर्षवर्धन को फोन कर बागवास इलाके में बुलाया। हर्षवर्धन अपनी कार से पहुंचे, जहां खुशी एक बैग लेकर कार की पिछली सीट पर बैठ गई और बातें करने लगी। इसी दौरान खुशी का दोस्त प्रियांशु बाइक से उनका पीछा कर रहा था और दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत चल रही थी।
हमले का क्रम
बातचीत के दौरान खुशी ने बैग से कील लगे लकड़ी के हथियार से हर्षवर्धन के सीने पर हमला किया। इसके बाद उसने उस पर एसिड फेंक दिया (Acid Attack in Pratapgarh)। जब हर्षवर्धन ने किसी तरह कार रोकी और बाहर निकलने की कोशिश की, तो पीछे से आ रहे प्रियांशु ने अपनी बाइक से उसे कुचलने की कोशिश की। हालांकि, प्रियांशु की बाइक कार के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे वह खुद घायल हो गया। घायल हर्षवर्धन को मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कार्रवाई
जांच के बाद पुलिस ने खुशी राव और प्रियांशु राठौर को गिरफ्तार कर लिया। बंजारा के अनुसार, जांच में पता चला है कि प्रियांशु और उसके साथी खुशी राव ने बागवास के पास हर्षवर्धन को बुलाकर अपराध की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया। आरोपियों के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की गहन जांच की है। वारदात में इस्तेमाल बाइक, हथियार और एसिड कंटेनर को भी घटनास्थल से कब्जे में ले लिया गया है।
इंस्पेक्टर के इश्क से खुश नहीं थी उसकी गर्लफ्रेंड
पुलिस का दावा है कि पीड़ित इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का शहर की लड़की खुशी राव के साथ दो साल तक प्रेम संबंध था। एक साल पहले, उनका रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद खुशी ने उसी शहर के प्रियांशु राठौर नामक युवक को डेट करना शुरू कर दिया। पुलिस जांच के अनुसार, खुशी ने हर्षवर्धन से बदला लेने और अपने वर्तमान प्रेमी प्रियांशु के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए यह योजना बनाई।
बात दें, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सका। मामले की आगे की जांच जारी है।