एक आलीशान मकान के अंदर जुआरी बैठकर जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर दी। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल और वाहन जब्त किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है। यह मामला यूपी के संभल जिले से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक आलीशान मकान के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई की और मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जुए के अड्डे पर कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी जुआरियों से ‘बिल्कुल शांत बैठने’ के लिए कहते नजर आ रहे हैं। इसके बाद आधा दर्जन जुआरी पकड़े जाते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हयातनगर थाना क्षेत्र के झाझरान मोहल्ले की घनी आबादी के बीच स्थित एक आलीशान मकान के अंदर जुए का बड़ा अड्डा संचालित होने की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली थी। साथ ही इस मकान के अंदर जुए का अड्डा संचालित होने की शिकायत भी काफी दिनों से X हैंडल के जरिए की जा रही थी। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस इस जुए के अड्डे तक नहीं पहुंच पा रही थी।
ऐसे में बुधवार (26 जून) को सीओ अनुज चौधरी ने हयातनगर पुलिस के साथ इस मकान पर छापा मारा तो कमरे में जुए का अड्डा चलता मिला। पुलिस ने जैसे ही जुआरियों के कमरे में प्रवेश किया तो उन्होंने दो टूक कहा- ‘बिलकुल चुपचाप बैठो और कोई हिलेगा नहीं, वरना…’ सामने पुलिस बल को देखकर जुआरी घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले में सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरायतरीन इलाके में एक घर के अंदर जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर छापेमारी की गई और मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 97 हजार रुपये की नकदी, शराब की बोतलें आदि बरामद की गई हैं। वहीं घर के अंदर अवैध गतिविधियां संचालित होने के आधार पर घर को सील कर दिया गया है।
पुलिस ने नकदी की जब्त
कमरे में बिस्तर के चारों ओर 500 रुपये के नोट फैले हुए थे। आधा दर्जन लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही जिस घर में जुआ चल रहा था, उसे भी बंद कर दिया गया है। यह घर जुए का अड्डा चलाने वाले हामिद का है। इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया।