Online Gaming Marriage Scam: ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया के जरिए रिश्ते बनना अब आम बात हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश की एक लड़की के लिए ये रिश्ता किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कोरोना लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई एक ऑनलाइन लूडो गेम की दोस्ती ने उसकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया। यह मामला एक सामान्य दोस्ती से शादी और फिर धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न तक पहुंच गया, जिससे लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
लूडो से दोस्ती, फिर शादी तक की यात्रा- Online Gaming Marriage Scam
2020 में अयोध्या की रहने वाली एक संविदा स्वास्थ्य कर्मी लड़की ऑनलाइन लूडो खेल रही थी, और इस दौरान उसकी दोस्ती सिम्मी नाम की एक लड़की से हो गई। कुछ समय तक दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती रही, लेकिन फिर एक दिन लड़की को पता चला कि सिम्मी की अचानक मौत हो गई। इसके बाद सिम्मी की आईडी से अनिकेत शर्मा नाम के एक लड़के ने संपर्क किया और बताया कि वह अब सिम्मी की आईडी चला रहा है।
धीरे-धीरे अनिकेत और लड़की की दोस्ती गहरी हो गई। दोनों के फोन नंबर एक्सचेंज हो गए और फिर दोनों की बातचीत शादी तक पहुंच गई। अनिकेत ने लड़की से कहा कि वह पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है और ऑस्ट्रेलिया में काम करता है। शादी के लिए उसने लड़की को मना लिया और 6 मई 2023 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस शादी में लड़की के परिवार वाले शामिल थे, लेकिन अनिकेत के परिवार वाले शादी में नहीं आए। अनिकेत ने लड़की से वादा किया कि वह जल्द ही उसे अपने ससुराल ले जाएगा।
शादी के बाद घटी घटनाएं
शादी के बाद दोनों ने अयोध्या के एक होटल में तीन दिन बिताए, लेकिन 9 मई 2023 को अनिकेत ने अचानक कहा कि उसे अपने ऑफिस के काम से ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा। इसके बाद अनिकेत की हरकतें बदलने लगीं। जब लड़की ने उसे मिलने के लिए कहा, तो वह हर बार बहाने बनाने लगा। इसी बीच, अनिकेत ने लड़की से 5 लाख रुपये भी मांगे और पैसे न देने पर उसे छोड़ने की धमकी दी।
ऑस्ट्रेलिया में हुआ खुलासा, अनिकेत था पहले से शादीशुदा
लड़की ने तंग आकर 19 सितंबर 2023 को टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया। लेकिन वहां पहुंचते ही अनिकेत का झूठ सामने आ गया। पता चला कि अनिकेत पहले से शादीशुदा था और उसके माता-पिता पंजाब में रहते थे। लड़की ने अनिकेत के परिवार से मुलाकात की, लेकिन उन्हें गाली-गलौज का सामना करना पड़ा और उन्हें वहां से भगा दिया गया। बाद में, अनिकेत और उसकी पत्नी किटी शर्मा ने एक नकली तलाक का कागज दिखाया और दावा किया कि वे अलग हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न
किटी शर्मा की बातों पर भरोसा करके लड़की दोबारा अनिकेत के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गई, लेकिन वहां जाकर उसकी सच्चाई सामने आ गई। आरोप है कि अनिकेत ने लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अनिकेत ने उसे रोज मारा-पीटा और एक कमरे में बंद रखा। किसी तरह लड़की भारत वापस लौटी और अपनी आपबीती अयोध्या पुलिस को सुनाई।
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
लड़की की शिकायत के बाद अयोध्या पुलिस ने अनिकेत और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी (IPC 420), और मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अनिकेत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।