नोएडा में श्रीकांत त्यागी के महिला से बदसलूकी करने और गाली गलौच करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार किया। इस बीच आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी अपने पति का पक्ष लेते हुए बचाव कर रही है। इस दौरान वो पति को खुलकर सपोर्ट करते हुए नजर आई।
दरअसल, नोएडा सेक्टर 93-बी स्थित ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता को लेकर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद स्थानीय अदालत ने आरोपी त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में अब उनकी पत्नी ने बचाव करते हुए कई खुलासे भी किए। उनका कहना है कि उनके पति के खिलाफ साजिश रची जा रही है।
पत्नी ने किया पति का बचाव
श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उन्होंने, उनके पति और बच्चों ने किसी के भी साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया है। इसमें उनके पति यानी की श्रीकांत त्यागी को साजिश के तहत गुंडा बनाया जा रहा है। अनु त्यागी ने आगे बताया कि ओमेक्स सोसायटी के 99 प्रतिशत लोग तो उनके पति को जानते भी नहीं होंगे। क्योंकि उनके पति घर से ज्यादा बाहर ही नहीं निकलते थे।
मानसिक रूप से किया गया प्रताड़ित
वहीं अनु त्यागी को पूछताछ के लिए पुलिस ने कस्टडी में भी लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अनु त्यागी का कहना है कि उन्हें तीन दिन यानी की शुक्रवार, शनिवार और रविवार की दोपहर तक हिरासत में लिया गया। इसके अलावा उन्हें पुरुष थाने में रखकर पूछताछ की गई। इस दौरान उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि उनके साथ बदसलूकी और बदतमीजी की गई। उनके के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
पुलिस ने किया अभद्र बर्ताव
अनु त्यागी ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बुरा बर्ताव किया गया। साथ ही गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस पर अनु त्यागी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि अब कहा है योगी जी, क्या मैं महिला नहीं हूं। मेरे पति बीजेपी के सदस्य थे। हालांकि सवाल पूछे जाने पर कि बीजेपी के कितने और कौन-कौन से नेता उनके घर जाते थे। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल कुछ बताना नहीं चाहती। लेकिन उनके पति बीजेपी के सदस्य थे, बीजेपी से जुड़े हुए थे और उन्होंने (श्रीकांत त्यागी) आत्मसमर्पण किया है। उनपर जबरदस्ती गुंडा एक्ट लगाया जा रहा है जो कि फर्जी है।
बीजेपी सांसद पर लगाए आरोप
वहीं अनु त्यागी ने बीजेपी के सांसद महेश शर्मा पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि ये जो कुछ भी उनके पति और उनके साथ हो रहा है, सब के पीछे महेश शर्मा है। मेहश शर्मा ने ही पुलिस कमिश्नर के साथ गाली गलौच की थी। इसके बावजूद हमारे साथ ये सबकुछ हुआ क्योकि बीजेपी सांसद ने ऐसा करने को कहा था। अनु ने आगे बताया कि सोसायटी में 1300 फ्लैट है, इसके बाद भी गिनती के कुछ ही लोग हमारे विरोध में खड़े है।
परिवार को किया गया टॉर्चर
अनु ने आगे बताते हुए कहा कि श्रीकांत त्यागी पहले ही दिन पुलिस को आत्मसमर्पण कर देते लेकिन महेश शर्मा ने मामले को इतना बढ़वा दिया कि उनके पति वकील से कॉन्टेक्ट ही नहीं कर पा रहे थे। अनु के मुताबिक, अगर पुलिस अनु को गिरफ्तार नहीं करती तो श्रीकांत खुद ही सरेंडर कर देते। ऐसी स्थिती में उनके परिवार समेत ड्राइवर को थर्ड डिग्री टॉर्चर का शिकार होना पड़ा है।