बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। राज्य से एक के बाद एक जिस तरह आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है, वो राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते है। बिहार की राजधानी पटना से एक नवनिर्वाचित मुखिया की दिनदहाड़े गोली मार की गई है। मंगलवार को दूसरी बार निर्वाचित मुखिया नीरज कुमार उर्फ सुधीर कुमार को गोली मारी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। 17 नवंबर को नीरज रामपुर फरीदपुर पंचायत से निर्वाचित हुए थे। पटना में ये 72 घंटों के अंदर ये तीसरी घटना थी, जिसमें निर्वाचित मुखियाओं की हत्या हुई।
घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मुखिया घर से महज 50 मीटर की ही दूरी पर थे। वो जानीपुर थाना इलाके के फरीदपुर बाजार में मार्केट में बैठे थे। उस दौरान ही तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए और उन पर गोलियां चला दी। इस दौरान मुखिया नीरज के सिर और सीने में 5 गोलियां लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब वहां आसपास मौजूद लोगों ने घटना का विरोध किया, तो बाइकसवार बदमाश हवाई फायरिंग कर मौके से भाग खड़े हुए।
नीरज कुमार को गोली मारने से पहले हमलवारों ने उन्हें प्रणाम भी किया था। हमलावरों ने उनसे कहा था मुखिया जी प्रणाम और फिर एक के बाद एक दनादन कई गोलियों की बौछार उन पर कर दी। वहां से आनन फानन में मुखिया जी को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। नीरज कुमार लगातार दूसरी बार रामपुर फरीदपुर पंचायत चुनाव जीतकर मुखिया बने थे।
मुखिया की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस की टीम पर पथराव भी किया। साथ में बिहटा-खगौल रोड शिवाला मोड़ के पास लोगों ने घंटों सड़क जाम लगा दिया। पुलिस ने बताया कि गांववालों ने खगोल-नौबतपुर रोड पर बॉडी रखकर सड़क को जाम कर दिया था। शाम तक ये जाम ऐसे हगी चलता रहा। सीनियर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो बात नहीं माने। ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते मुखिया की हत्या की गई। बता दें कि मुखिया को पहले से ही जान से मारने की धमकी मिल रही थी। घटना से 3 दिन पहले उन्होंने थाने में इसको लेकर शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं।
वहीं अब पुलिस मुखिया की हत्या के मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मुखिया के कार्यालय में लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई, जिसको पुलिस अब खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कैमरे में अपराधियों का चेहरा भी कैद हुआ।