पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर रविवार को हत्या कर दी गई। वही एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला से सिक्योरिटी वापस ली थी। खुलेआम एक सिंगर के मर्डर ने सभी को खौफ में डाल दिया है।
दरअसल, रविवार को सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला कर बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाशों की बेरहमी से की गई फायरिंग मूसेवाला की थार पर गोलियों के निशान बयां कर रही है। मूसेवाला की हत्या के बाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें खून से लथपथ सिद्धू मूसेवाला गाड़ी में नजर आ रहे हैं। और गाड़ी पर चारों ओर गोलियों के निशान है।
सिद्धू के पिता का खुलासा
वहीं सिद्धू की हत्या का एक और कारण सामने आया है। जहां सिंद्धू के पिता ने बयान देते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या फिरौती की रकम ना देने की वजह से हुई है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही थीं और 50 लाख की फिरौती की रकम मांगी जा रही थी। गैंगस्टर की धमकियों से परेशान होकर परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी। लेकिन रविवार को सिद्धू मूसेवाला बुलेटप्रूफ कार छोड़कर थार लेकर अपने दो दोस्तों के साथ बाहर गए। इसके अलावा गनमैन भी रखा हुआ था उसे भी वे अपने साथ लेकर नहीं गए।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया कि जब मेरा बेटे की थार जवाहरके गांव के बाहरी गांव पहुंची। तो वहां सफेद रंग की बुलेरो पहले ही इंतजार कर रही थी। उस बुलेरो गाड़ी में चार लोग सवार थे। जैसे ही थार बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची। उसमें सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के कुछ मिनटों बाद ही वे अपनी गाड़ी ले फरार हो गए। पिता ने आगे बताया कि जैसे ही वे मौके पर वहां पहुंचे, तो उन्होंने शोर कर आस-पास के लोगों को बुलाया। फिर उनके बेटे और दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि पुलिस ने सिद्धू की हत्या के मामले में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
AN-94 से हुआ हमला
वहीं जांच में ये भी पाया गया कि सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था। घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां बरामद हुई हैं। ये भी जानकारी मिली है कि सिद्धू मूसेवाला पर कुल आठ से दस लोगों ने 30 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब के DGP वी.के. भावरा का कहना है कि जब सिद्धू मूसेवाला अपने घर से निकले तब रास्ते में उनपर फायरिंग हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। DGP वी.के. भावरा के मुताबिक फिलहाल ये मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो कि अभी कनाडा में है।