Muzaffapur Woman Liquor Trader: मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। हालांकि, महिला का पति अशोक पटेल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई- Muzaffapur Woman Liquor Trader
बरुराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 5 में रीमा देवी और उसके पति अशोक पटेल अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके घर छापेमारी की।
झोपड़ी में छिपाई थी शराब
पुलिस को पक्के मकान से कोई शराब नहीं मिली, लेकिन घर के पास की एक झोपड़ी में जलावन (घास-फूस और लकड़ियों) के बीच शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने झोपड़ी से 8 PM ब्रांड की 1 लीटर की 22 पेटियां, 500 ml की 6 पेटियां, और ऑफिसर चॉइस की 16 पेटियां बरामद की। कुल मिलाकर करीब 200 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
घर-घर जाकर बेचती थी शराब
पुलिस पूछताछ में रीमा देवी ने खुलासा किया कि वह यह शराब घर-घर जाकर बेचती थी। वह झोपड़ी में से जलावन के साथ शराब निकालकर ले जाती थी ताकि किसी को शक न हो। शराब का ऑर्डर मिलने पर वह सीधे ग्राहकों के घर जाकर सप्लाई करती थी।
पुलिस टीम पर झगड़ा और पति की फरारी
छापेमारी के दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने की कोशिश की। इसी बीच उसका पति अशोक पटेल फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
थाना प्रभारी का बयान
बरुराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने कहा, “अवैध शराब कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रीमा देवी को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है। उसके पति अशोक पटेल की तलाश की जा रही है। इस तरह के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।”
अवैध शराब पर पुलिस का अभियान जारी
पुलिस ने रीमा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों में चर्चा
इस मामले ने स्थानीय लोगों के बीच हलचल मचा दी है। पड़ोसियों के मुताबिक, महिला और उसके पति का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था, लेकिन जलावन के बीच शराब छिपाने की वजह से कोई उन्हें पकड़ नहीं पाया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
अवैध शराब पर पुलिस की सख्ती
मुजफ्फरपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का यह बड़ा कदम है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।