उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का जश्न मनाना एक मुस्लिम शख्स को भारी पड़ गया है। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव कटघरही में बाबर नाम के शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। बाबर का कसूर सिर्फ यही था कि उसने विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर मिठाईयां बांटी थीं। यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने बाबर को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत ही हो गई।
BJP की जीत का जश्न मनाने पर बाबर को मारा
घटना वैसे तो एक हफ्ते पुरानी है। बाबर BJP समर्थक था। विधानसभा चुनाव में उसने BJP को ही वोट दिया था। क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक की जीत की खुशी में बाबर ने गांव में मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े। इसको लेकर ही पड़ोसियों से मारपीट हो गई। पिटाई के बाद बाबर को छत से फेंका दिया था, जिसमें बाबर को काफी चोटें आई। वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ के एक हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान बाबर ने दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर BJP के सपोर्ट में प्रचार कर रहा है। कई बार वो बाबर को ऐसा करने से मना भी कर चुके थे। आरोप है कि इसी वजह से बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।
शव को रखकर परिजनों ने किया हंगामा
बाबर का शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं इस दौरान उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया। परिजनों ने शव दरवाजे पर रखकर SDM को बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर CO खड्डा संदीप वर्मा रामकोला और SO डीके सिंह पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो माने नहीं और अपनी मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। करीब 6 घंटे के बाद SDM कसया वरुण कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पढ़ाई-लिखाई समेत दूसरी सुविधाओं का जिम्मा लेते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
थानाध्यक्ष डीके सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया और मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
इसके अलावा घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का भी बयान सामने आया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बाबर की हत्या पर शोक जताया। साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने कुशीनगर के कठघरही गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 27, 2022
जानें कौन था बाबर?
बाबर कठघरहीं गांव का रहने वाला था। वो मुर्गा बेचने का काम करता था। बाबर के परिवार में उसकी मां-पत्नी और दो बच्चे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान बाबर का झुकाव BJP की ओर था। वो दुकानदारी से समय निकालकर BJP के लिए प्रचार करता था। उसकी यही बात पट्टीदारों को अच्छी नहीं लगती थी। पट्टीदारों के दबाव के बावजूद बाबर BJP के सपोर्ट में प्रचार करता था। 10 मार्च को BJP की जीत के बाद बाबर ने लोगों को मिठाई बांटी, तो इससे पाट्टीदारों में गुस्सा और बढ़ गया।
बाबर के भाई के मुताबिक 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। जिसके बाद गुस्से में आकर पाट्टीदारों ने घर में घुसकर बाबर के साथ मारपीट कर दी। बाबर की पत्नी फातमा ने बताया कि महिलाओं ने भी बाबर को पीटा था। वो खुद को बचाने के लिए छत पर चढ़ गया, लेकिन उनके पड़ोसी वहां भी पहुंच गए और छत से नींचे फेंक दिया। इलाज के लिए बाबर को रामकोला सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।