मध्य प्रदेश (MP) से एक मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की खबर आई है, जिसने एक बार फिर देश में Mob Lynching से होने वाली हत्याओं पर बहस छेड़ दी। दरअसल , MP के रतलाम जिले के सबसे बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर (86) के बड़े बेटे भंवरलाल जैन (65) की BJP नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग को BJP नेता ने मुसलमान होने के शक में मार डाला गया। बुजुर्ग भंवरलाल जैन को मरने वाला BJP नेता एक अन्य BJP नेता का भाई है। ख़बरों की मानें तो सरपंच का पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजा करने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव मनासा में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था।
बुजर्ग को मरते हुए वीडियो वायरल हुआ है
बुजुर्ग भंवरलाल जैन को निर्मम तरीके से मारने वाले BJP नेता दिनेश कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें दिनेश कुशवाहा भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। दिनेश ने नाम-पता पूछा तो मानसिक रूप से कमजोर भंवरलाल के मुंह से मोहम्मद निकला। यह सुनकर BJP नेता उसपर टूट पड़ा। उसने भंवरलाल से आधारकार्ड मांगा और फिर भंवरलाल को लगातार चांटे जड़ दिए । आपको बता दें , दिनेश कुशवाहा भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश में है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए पीटा जा रहा कि वह स्वीकार्य कर ले कि वो मुस्लिम है। घटना के बाद मृतक के परिजनों व जैन समुदाय के लोगों ने मनासा थाने पर एकत्रित होकर आरोपी की गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मनासा टीआई के एल दांगी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। घटना के संबंध में नीमच कलक्टर ने भी जांच की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर 302 IPC के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूरी मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन भी किया गया है।
कांग्रेस ने BJP पर उठाएं सवाल
इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने BJP पर देश में हिन्दू-मुसलमान करवाकर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर आरोपी दिनेश कुशवाहा को भाजपा नेता बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं।’
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब के नीमच जिले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिसका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है, की पीट-पीटकर हत्या।’ कमलनाथ ने दावा किया कि सिवनी की तरह नीमच के आरोपी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं।’