उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक डकैती हुई है जहाँ पर कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर एक लाख रुपये कैश और कई लाखों रुपये की जूलरी लूट ली. ये पूरी घटना सरेशाम हुई है और इस घटना का किसी को पता भी नहीं चला. वहीं जिस पीड़ित परिवार के साथ ये घटना हुई है उसने भी रात के समय पुलिस को इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.
जानिए क्या है मामला
ये मामला लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना एरिया की गड्ढा कॉलोनी में हुई है. जहन पर सरेशाम बेखौफ बदमाशों ने एक मकान में घुस गये जहाँ पर रहने वाले परिवार के एक बच्ची को गनपॉइंट पर रखा और उसके बाद डकैती को अंजाम दिया.
वहीँ जिस परिवार के साथ ये घटना हुई है उस घर में मुखिया राजकुमार वर्मा दिल्ली में किसी बर्फ खाने में काम करते हैं. राजकुमार की बड़ी बेटी चांदनी 23 वर्ष की हैं. इससे छोटी मानसी और एक अन्य बेटी आठ दस साल की हैं, जबकि एक बेटा मनीष वर्मा हैं. शनिवार शाम करीब पांच बजे चांदनी, मानसी और उसकी छोटी बहन घर में अकेली थीं. तभी कुछ लोग आये और अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया और सामने वाले प्लॉट के बारे में पूछने लगा. इसके बाद बदमाशों ने चांदनी को गनपॉइंट पर ले लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
10-15 मिनट में हुई ये घटना
बदमाश ने चांदनी से अलमारियों की चाबी मांगी और उसके बाद बदमाश ने अलमारी मे रखे डेढ़ लाख रुपये नकद व सोने-चांदी की जूलरी लेकर फरार हो गए. वहीँ ये घटना 10-15 मिनट के बीच हुई और पीड़ित चांदनी के पिता ने बताया कि घर मे डकैती की घटना के बाद वह काफी देर तक पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर ट्राई करते रहे, लेकिन फोन नंबर नहीं मिला. करीब बीस मिनट बाद फोन नंबर मिला, लेकिन काफी देर बाद पीसीआर आई.
देर रात को मिली पुलिस को सूचना
रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने करीब एक लाख रुपये कैश और लाखों रुपये की जूलरी ले गए और इस बात की एसीपी सूर्यबली मौर्य ने दी. एसीपी सूर्यबली मौर्य ने कहा की यह लूट की घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे की है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को रात करीब 10:30 बजे इसकी सूचना दी. पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र और दिल्ली एरिया में भी लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
Also Read- UP में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने आई महिला पर चली गोली, घटना के बाद दरोगा हुआ फरार.