पत्नी बनी कातिल, राज मिस्त्री का प्यार और पैसा पाने के लिए अपने ही पति की कर दी हत्या

Millionaire teacher wife becomes murderer,
Source- Nedrick News

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हत्या हुई है और इस हत्या को एक करोड़पति टीचर  की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया. जो पेश से राज मिस्त्री है. दरअसल, एक करोड़पति टीचर की पत्नी का एक राज मिस्त्री से अफेयर हो गया था और इस अफेयर की वजह से इन दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद करोड़पति टीचर की पत्नी ने उसकी हत्या कर दी.

Also Read- क्राइम नोएडा के फार्म हाउस में शादी समारोह के बीच समधी की गोली मारकर हत्या. 

राज मिस्त्री के प्यार में पड़ी करोड़पति टीचर की पत्नी 

जानकारी के अनुसार, जिस करोड़पति टीचर कि हत्या हुई है राजेश गौतम है और साल 2012 में उसने पिंकी नाम की लड़की से शादी की थी. राजेश सरकारी टीचर था साथ ही प्रॉपर्टी का काम भी करते थे और इस वजह से उसके पास करोड़ो की सम्पति थी.

वहीं साल 2021 में राजेश ने कानपुर के कोयलानगर में एक प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया और इसके लिए पुराना शिवली रोड जगतपुरी के रहने वाले राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर से बात की. वहीं शैलेंद्र ने राजेश के प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसी सिलसिले में उसका राजेश के घर भी आना-जाना होने लगा. वहीं इस बीच धीरे-धीरे शैलेंद्र की बातचीत टीचर राजेश की पत्नी पिंकी से होने लगी. इसी बीच कुछ समय बाद इन दोनों का अफेयर शुरू हो गया. लेकिन इस बीच इस अफेयर का खुलासा हो गया और इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया जिसके बाद पत्नी ने पत्नी को मारने की साजिश रच डाली.

पिंकी ने अपनी प्रेमी शैलेंद्र के साथ मिलकर अपने ममेरे भाई विकास और एक साथी सुमित कठेरिया को चार लाख रुपये में राजेश की हत्या की सुपारी दी साथ ही हत्या को हादसे का रूप देने के लिए कार से कुचलावा भी दिया और ये काम तब किया जब सुबह के समय टीचर राजेश मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

वहीँ राजेश की मौत को उसके भाई ने साजिश बताया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू की और जाँच में पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा इस सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि जिस गाड़ी से राजेश को टक्कर मारी गई, और जिससे आरोपी भागे थे, वो दोनों गाड़ियां पहले एक साथ एक जगह पर नजर आई थीं. इसके बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की और कार में लगी नंबर प्लेट की जांच की तो वह फर्जी निकली. जिसके बाद पुलिस आगे कि जाँच के लिए राजेश की पत्नी पिंकी के पास गयी.

45 करोड़ की जमीन और बीमा का पैसा हडपने की थी योजना 

पुलिस राजेश की पत्नी पिंकी के पास पूछताछ के लिए गयी तब पिंकी ने जहरीली चीज खा ली थी और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि सुमित कठेरिया और शैलेंद्र के ममेरे भाई विकास का नंबर घटनास्थल पर एक्टिव था जिसके बाद पुलिस ने राजेश की पत्नी पिंकी की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसकी शैलेंद्र सोनकर से वारदात वाले दिन बात हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने राज मिस्त्री शैलेंद्र और पिंकी के अस्पताल से आने के बाद उससे पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

इसी के साथ ये भी खुलासा हुआ कि राजेश की 45 करोड़ की जमीन को भी पा लेना चाहती थी. वहीं राजेश के नाम तीन करोड़ का बीमा था और राजेश की हत्या को एक्सीडेंट दिखाकर वो पैसा हासिल करना चाहती थी.वहीँ अब पुलिस ने पिंकी के साथ ही राज मिस्त्री शैलेंद्र और उसके ममेरे भाई विकास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुमित अभी फरार है जिसकी तलाश अभी जारी है.

Also Read- गुरुग्राम में कमिश्नर की प्रोफाइल के जरिए की गयी अफसरों को लूटने की कोशिश, छानबीन में जुटी पुलिस. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here